अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं युवा यादव महासभा राजस्थान का शपथ ग्रहण समारोह धूमधान से हुआ संपन्न

On
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं युवा यादव महासभा राजस्थान का शपथ ग्रहण समारोह धूमधान से हुआ संपन्न

जयपुर, 19 सितम्बर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का शपथग्रहण समारोह आरएएस क्लब, गोपालपुरा जयपुर में आयोजित किया गया। यादवों के आराध्य देव भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात शपथग्रहण समारोह प्रारम्भ किया गया। सर्वसम्मति से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा तिजारा विधायक संदीप यादव को प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं मदन यादव को कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, दिनेश कुमार यादव समाज सेवी को युवा प्रदेशा अध्यक्ष राजस्थान युवा यादव महासभा राजस्थान तथा वीरेंद्र यादव को संगठन मंत्री को नियुक्त किया गया है एवं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। 

इस अवसर पर श्री राजेन्द्र सिंह यादव राज्य मंत्री कोटपुतली-बहरोड ने कहा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उन्होंने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान की और सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य निभाने की बात कही। 

अन्य खबरें “ईवीएम छोड़ो बैलेट जोड़ो जागरूक यात्रा”से पूर्व बदलेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष !

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जगदीश यादव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं चेयरमेंन ओ.बी.सी. कमीशन दिल्ली सरकार तथा शुभाशिनी यादव (सुपुत्री स्वर्गीय श्री शरद यादव)  राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। पदाधिकारियों ने समाज के पदाधिकारी के रुप में शपथ लेकर समाज की प्रगति हेतु संकल्प लिया।

अन्य खबरें  भाषा हमारी पहचान, इसे संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी-संत मायाराम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप यादव प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं तिजारा विधायक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हेतु समाज में बल देने की आवश्यकता पर जोर दिया और सामाजिक एकता हेतु सभी को प्रयास करने को कहा। उन्होंने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान किए और सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य निभाने की बात कहा। उन्होंने कहा कि समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने पर कार्य किया जायेगा।

अन्य खबरें  राजस्थान में चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाई-वे पर सफारी-कैंटर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

मदन यादव समाजसेवी एवं कार्यकारी अध्यक्ष यादव महासभा राजस्थान ने कहा कि समाज ने युवाओं पर भरोसा जताया है। हमारे समाज के सयानों से राय मशविरा कर उनके दिशा निर्देश में युवा जोश के साथ समाज को आगे लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति अपने जीवन का हर पल न्यौछावर करने की बात कही।

उन्होंने  कहा कि इस आयोजन में समस्त यादव समाज के प्रबुद्व साथी एवं समाज के अग्रणीय बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस भव्य आयोजन में समाज के युवा वर्ग विशेष रूप से शामिल हुए। बडी संख्या में समाजिक लोगों ने उपस्थिती देकर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। 

मंच का संचालन सावल राम यादव ने किया। इस आयोजन में ममता यादव पार्षद वार्ड नंबर 138 जयपुर ग्रेटर, वीरेंद्र धर्मपाल, शेर सिंह, मोहित, राजपाल, विक्रम, डॉ0 उदयवीर, एडवोकेट नरेंद्र, विनोद, ममता, रामनिवास यादव के अतिरिक्त राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से एवं उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाण, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश से भी यादव समाज के गणमान्य लोग पधारें। इन सभी लोगों का माला एवं दुपट्टा एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News