T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Rohit Sharma होंगे टीम इंडिया के कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने इसका ऐलान किया. टीम में कमान रोहित शर्मा के हाथ में है. वहीं, हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान के तौर पर मौका मिला है. टीम में सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ युवाओं को मौका मिला है. लंबे अरसे के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. हालांकि, उनके साथ संजू सैमसन को भी बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया है.
कौन-कौन है टीम में शामिल?
टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है. स्टैंड बाय खिलाड़ियों के तौर पर रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान को रखा गया है.
Comment List