देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में शामिल होगा एसएमएस- राज्यवर्धन सिंह राठौड
जयपुर | सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले प्रत्येक आईपीएल मैच के खेल मंत्री विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को पास बांट रहे हैं। बुधवार को उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों को 300 पास बांटे, ये पास केवल झोटवाड़ा और जोबनेर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को बांटे है।
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन ले सिंह राठौड़ ने कहा कि जल्द ही जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की रॉ मीटिंग होने वाली है। जयपुर में हुए आईपीएल के पहले मैच के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के व राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन के रंजीतबर ठाकुर के बीच लंबी स बातचीत हुई थी। इस दौरान उन्होंने व आपस में स्टेडियम के विकास को लेकर बात की। आने वाले समय में उन्होंने कहा कि जब भी राजस्थान रॉयल्स के सभी पदाधिकारी जयपुर में होंगे तो उस समय स्टेडियम के विकार को लेकर एक मीटिंग सरकार के साथ होगी, जिसमें स्टेडियम के सीट अरेंजमेंट से लेकर अन्य सुविधाओं में बदलाव किया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स तैयार हैं, जो सवाई मानसिंह स्टेडियम को देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों की श्रेणी में लाया जाएगा। इस पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि स्टेडियम में काफी हिस्सा ऐसा हैं, जिसमें सुधार की जरूरत है। स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा अन्य खेल गतिविधियां भी संचालित होते है। उसके लिए भी हम प्रयास करेंगे उनमें भी सुधार कर खेलों का माहौल बनाया जा सकें।
Comment List