रिलायंस डिजिटल ने लॉन्च किया 'डिजिटल डिस्काउंट डेज'
एसी से लेकर फ्रिज पर मिल रही छूट
मुंबई: रिलायंस डिजिटल ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेल 'डिजिटल डिस्काउंट डेज' का ऐलान किया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर छूट ऑफर की जा रही है। डिजिटल डिस्काउंट डेज सेल की खास बात यह है कि इसमें बड़े बैंकों के कार्ड्स पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट और उपभोक्ता को ऋणों पर 15,000 रुपये तक का कैशबैक कंज्यूमर लोन पर दिया जा रहा है।
टीवी पर आकर्षक डिस्काउंट
जानकारी के मुताबिक, एलजी ओएलईडी और सैमसंग नियो क्यूएलईडी टीवी पर 45 प्रतिशत की छूट ऑफर की जा रही है। इनकी शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है। वहीं, 43-इंच फुल एचडी टीवी पर 40 प्रतिशत छूट मिल रही है। इसकी कीमत मात्र 16,990 रुपये से शुरू है।
एसी और फ्रीज पर छूट
1 टन 3-स्टार इन्वर्टर एसी पर भी कंपनी छूट पेश कर रही है। इसकी कीमत 20,990 रुपये से शुरू है। इसके अलावा 11 किग्रा/7 किग्रा वॉशर ड्रायर पर छूट ऑफर की जा रही है और इसकी कीमत 61,990 रुपये से शुरू है। हमारे साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर की कीमत 49,990 रुपये से शुरू है।
एपल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा डिस्काउंट
इस सेल के तहत एपल आईफोन एक्सचेंज करने पर 12,000 रुपये की छूट दी जा रही है। कंपनी द्वारा एपल मैकबुक सुपरचार्ज्ड पर 33 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं, गेमिंग लैपटॉप रेंज कीशुरुआती कीमत 49,999 रुपये से शुरू है। वहीं, आईपैड 9वीं पीढ़ी के वाई-फाई 64 जीबी 23,900 रुपये में मिल रहा है। वहीं, डॉल्बी एटमॉस साउंड बार पर 65 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है। इसकी कीमत 17,990 रुपये से शुरू है। बोस साउंडबार 900 पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
Comment List