Rajasthan Tourism हर साल बढ़ रहे पर्यटक, चार वर्षों में लगभग 12 गुना इजाफा

Rajasthan-Tourism

राजस्थान आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या में पिछले चार वर्षों में लगभग 12 गुना इजाफा हुआ है. कोविड-19 महामारी के कारण पर्यटन के क्षेत्र में आई सुस्ती के बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है. विभाग के अनुसार जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक कुल 32.44 करोड़ घरेलू पर्यटकों ने राजस्थान का दौरा किया.

दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान 22.20 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों ने इसकी ऐतिहासिक विरासत को देखने के लिए राजस्थान का दौरा किया. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा है.

गौरतलब है इस उद्देश्य के लिए डिप्टी सीएम दीया कुमारी सक्रिय रूप से विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें कर रही हैं. पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं दीया कुमारी ने बताया कि अधिकारियों को 100 दिन का कार्य एजेंडा दिया गया है. एक व्यापक रणनीति तैयार करने और लागू करने की जरूरत है. भाजपा विधायक ने जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक राज्य में हुए घरेलू और विदेशी पर्यटकों के दौरों का वर्षवार ब्यौरा मांगा था.

हर साल बढ़ रहे पर्यटक 
2020 में कुल 1.51 करोड़ घरेलू पर्यटक और 4.46 लाख विदेशी पर्यटक राजस्थान आए.  2021 में 2.19 करोड़ घरेलू और 34,806 विदेशी पर्यटकों ने राज्य का दौरा किया जबकि 2022 में विभाग ने 10.83 करोड़ घरेलू और 39,684 विदेशी पर्यटकों की मेजबानी की.