आईपीएल मुक़ाबलों में अब विद्यार्थियों को 1000 रुपये में मिलेंगे 2 टिकिट्स
जयपुर @ चमकताराजस्थान. गुलाबीनगरी में आइपीएल का आगाज 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले के साथ होगा। पिछले सालों के मुकाबले इस बार टिकट्स की रेट्स कम रखी गई है। पिछली वर्ष जहां विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम टिकट 800 रुपए का था वहीं इस बार न्यूनतम टिकट की दर 500 रुपए रखी गई है। वे एक आइडी पर दो टिकट खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों के लिहाज से पिछली बार की अपेक्षा इस टिकट्स सस्ते हुए हैं। बुधवार को एमएमएस के टिकट काउंटर पर विद्यार्थियों ने 500 रुपए के टिकट्स की जमकर खरीदारी की। ईस्ट स्टैंड की टिकट दरः ईस्ट स्टैंड 2 (विद्यार्थियों) 500 रु., ईस्ट स्टैंड 2: 1000 रु., यूबोन ईस्ट स्टैंड 1: 1200 - रु. और ईस्ट स्टैंड 3: 1500 रुपए।
*1400 के टिकट की रेट अब 1500 रुपए*
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी सूची में ईस्ट स्टैंड 3 के टिकट की रेट 1500 रुपए रखी गई है परन्तु पूर्व में यह टिकट 1400 रुपए में बेचे गए। असमंजस की बात यह है कि टिकट की रेट्स पहले कम थी तो बढ़ाई क्यों और अगर बढ़ी हुई रेट्स थी तो कम में क्यों बेची गई। खैर जो भी हो क्रिकेट लवर्स को तो 100 रुपए का नुकसान होगा।
Comment List