जयपुर जिला क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन !
जयपुर @ जयपुर जिला पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित जयपुर जिला क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन आर्यन्स स्पोर्ट्स स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में आर्यन्स स्पोर्ट्स स्कूल के धीर सिंह शेखावत ने 93 किलोग्राम भार वर्ग सीनियर कैटेगरी में 600 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, सब जूनियर कैटेगरी 84 किलो भार वर्ग में अनुष्का सिंह ने 290 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक तथा मास्टर्स 93 किलो भार वर्ग में अनुराग आर्य ने 290 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। मुख्य अतिथि ओलंपियन, अर्जुन पुरस्कार विजेता गोपाल सैनी व संदीप सिंह चौहान आइजी (राजस्थान पुलिस) तथा विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य विजेता अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर सागर धायल थे। जयपुर जिला पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ने बताया कि विजेता खिलाड़ी 29 से 31 मार्च के दौरान भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे
Comment List