दो दिवसीय मास्टर्स राजस्थान टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन
राजस्थान वेटरन टेबल टेनिस कमेटी के तत्वावधान में संस्कृति स्पोर्ट्स क्लब स्थित प्रो स्टार टेबल टेनिस अकादमी में दो दिवसीय मास्टर्स राजस्थान टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन हुआ। राज कमल शर्मा के अनुसार 39 आयु वर्ग में सिरोही के अमित थानवी विजेता और जयपुर के रोहित जैन उपविजेता रहे । 49 आयु वर्ग में हरीश माथुर विजेता और भीलवाड़ा के सुबोध कानूनगो उपविजेता रहे। 59 आयु वर्ग में निर्मल चौधरी और राजेश आनंद उप विजेता रहे। 64 राजेश शर्मा विजेता और बीकानेर के मुराद अली उपविजेता रहे। इस प्रतियोगिता के आधार पर हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली राजस्थान टीम का चयन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रमा पाण्डे, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं राजस्थान टेबल टेनिस संघ भरतपुर की नव निर्वाचित सचिव मधु चौहान, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह उमट, नवीन यादव आदि मौजूद थे।
Comment List