अभिनेत्री पूजा बत्रा ने लॉन्च किया जेजेएस-2023 का पोस्टर

जेजेएस अपने 21वें वर्ष में

On
अभिनेत्री पूजा बत्रा ने लॉन्च किया जेजेएस-2023 का पोस्टर

इस वर्ष जेजेएस में 1100 बूथ्स

जयपुर, 4 सितंबर।* जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस-2023) के 19वें संस्करण के थीम पोस्टर का आज होटल जय महल पैलेस में प्रसिद्ध मॉडल और अभिनेत्री पूजा बत्रा शाह द्वारा लॉन्च किया गया। इस दौरान एमराल्ड प्रमोशन ग्रुप भी लॉन्च किया गया। इस अवसर पर जेजेएस की आयोजन समिति के साथ-साथ कई अन्य प्रसिद्ध ज्वैलर्स भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूजा बत्रा ने कहा कि इस वर्ष जेजेएस की ब्रांड एंबेसडर बनना वास्तव में सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि मैं लगभग 20 वर्षों बाद जयपुर में आकर बहुत प्रसन्न हूं, जो कि दुनिया में अपनी खूबसूरत ज्वैलरी और रंगीन रत्नों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने ज्वैलरी के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम हासिल करना भारत के लिए वास्तव में बहुत गर्व की बात है।

इस अवसर पर जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन, श्री विमल चंद सुराणा ने बताया कि वर्ष 2022 की तरह इस वर्ष की भी थीम- 'थीम 'एमराल्ड.. टाइमलेस एलिगेंस' है। दो दशकों से जेजेएस विश्वभर में अपना नाम स्थापित कर चुका है।

अन्य खबरें राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट

जेजेएस के ऑनेनरी सेक्रेटरी, श्री राजीव जैन ने कहा यह शो 2004 में 67 बूथों के साथ शुरू हुआ था, जो अब 1100 बूथों तक पहुंच चुका है, जबकि 200 बूथ्स अभी भी प्रतीक्षा में हैं।उन्होंने कहा कि जेजेएस में हर वर्ष 35,000 से 40,000 विजिटर्स और अंतरराष्ट्रीय ट्रैडर्स शामिल होते हैं। श्री जैन ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही, इस वर्ष भी एक पिंक क्लब होगा, जिसमें बी2बी इंटरेक्शन के लिए 74 बूथ होंगे, जबकि पिछले वर्ष 51 बूथ थे। उन्होंने आगे कहा कि इस साल एमराल्ड प्रमोशन ग्रुप में 14 मेंबर्स हैं। 

अन्य खबरें प्रमुख शासन सचिव के आश्वासन के बाद पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्ट एसोसिएशन का धरना सात दिन के लिए स्थगित ! 

इस अवसर पर, जेमफील्ड्स के प्रोडक्ट और सेल्स, प्रबंध निदेशक, एड्रियन बैंक्स ने कहा कि जेजेएस के साथ जेमफील्ड्स का संबंध लगभग एक दशक से है, और एमराल्ड्स की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। हम वर्ष 2023 में भी एमराल्ड्स को प्रमोट करने के लिए उत्साहित हैं।

अन्य खबरें  यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7,000 का जुर्माना

कार्यक्रम का संचालन जेजेएस के संयुक्त सचिव और प्रवक्ता, श्री अजय काला ने किया। उन्होंने कहा कि जेजेएस देश में नंबर 1 बी2सी और नंबर 2 बी2बी शो बना हुआ है। जेजेएस के डिसेम्बर शो में व्यापार बढ़ाने के नए आयाम देखने को मिलेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार
जयपुर/जालौर, 9 अक्टूबर। जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर भारतीय व विदेशी युवतियों...
स्पा सेंटर के अंदर का नजारा देख टीना डाबी गुस्से से हुईं लाल
आईएएस राजेंद्र विजय के पास इतनी ज़मीन की पूरी कॉलोनी बस जाये !
कुलदेवी के दर्शन करने चित्तौड़ पहुंचे आप नेता सिसोदिया, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
कलक्टर की पहल पर चलेगा ‘मिशन सरहद संवाद’ : सीमांत क्षेत्र के विकास का बनेगा रोडमैप
ऑपरेशन भोकाल: पुलिस ने आराेपिताें के हाथों में तख्तियां दे परेड करवाई
शिक्षाकर्मी दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार