दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
जयपुर, 16 नवम्बर। पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरुवार को आयुक्तालय में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पुलिस अधिकारियों, कार्मिकों एवं पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी।
श्री जोसफ ने कहा कि हर्ष, उल्लास और उमंग का यह पर्व हमें शांति, सद्भाव, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने प्रदेश में शान्ति एवं सद्भावना बनाये रखने एवं निर्विघ्न विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस अधिकारियों से पूर्ण सतर्कता और सद्भावना के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का आव्हान किया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने सदैव अपनी ड्यूटी का पूर्ण निष्ठा एवं कर्त्तव्यपरायणता से पालन किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी समस्त पुलिस कर्मी कर्त्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम श्री कैलाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं यातायात श्री राहुल प्रकाश, पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री ज्ञानचन्द यादव, पश्चिम श्री संजीव नैन, उत्तर श्रीमति राशि डोगरा डूडी, दक्षिण श्री योगेश गोयल, यातायात श्री लक्ष्मण दास, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रेवन्तदान, श्रीमती सुमन चौधरी, श्रीमती कमल शेखावत, श्रीमती शीला फोगावट, श्री पारसमल जैन, श्रीमती रानू शर्मा, श्री रामसिंह, श्री विनोद कुमार, श्री ज्ञानप्रकाश नवल, राजेन्द्र सिंह सहित कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List