ज्योति मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन

On
ज्योति मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन

विधानसभा चुनाव की आहट के चलते जमीन तलाशने की कवायत शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है, विधानसभा के उम्मीदवारों ने अब अपनी जमीन तलाशने की कवायत शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज  नागौर से पूर्व सांसद और दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गई , मिर्धा ने राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा,उनके साथ सवाई सिंह भी बीजेपी में शआमिल हुए!

Screenshot_2023-09-11-13-19-25-12_59ca41e6dac314271693cecb12ac99dc
वहीं इसे कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि जाट समुदाय में इनका दबदबा माना जाता है और चुनाव में इस समुदाय की अहम भूमिका होती है. ज्योति मिर्धा राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा नाम है, प्रदेश के जाट समुदाय में मिर्धा परिवार की अच्छी पकड़ है,ज्योति नागौर से कांग्रेस की सांसद रही हैं,बता दें कि नागौर जाट बाहुल्य क्षेत्र है, वहीं उनके बीजेपी में जाने के बाद जाट वोटर्स को साधने में बीजेपी को आसानी होगी!

अन्य खबरें  तीव्र गति से चल रहा है सूरतगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य, लगभग 83 प्रतिशत कार्य पूरा

साल 2019 में कांग्रेस ने नागौर लोकसभा सीट से ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा था,वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था, वहीं अब वे कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं!Screenshot_2023-09-11-13-20-28-71_59ca41e6dac314271693cecb12ac99dc

अन्य खबरें  आग लगने पर शांत मन से समाधान की तलाश करें: बीके करुणा भाई


नाथूराम मिर्धा की पोती हैं ज्योति मिर्धा
बता दें कि ज्योति मिर्धा नाथूराम मिर्धा की पोती हैं. नाथूराम कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. वे छह बार सासंद और चार बार विधायक रहे. इसके अलावा नाथूराम केंद्र सरकार और राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

अन्य खबरें  बेटों की हत्या के बाद पति-पत्नी ने सुसाइड किया, तीन शव फंदे पर लटके मिले

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News