श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था।
श्री कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन एवं दर्शनार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए यातायात प्रबंधन इस तरह रहेगा।
1. पौण्ड्रिक उद्यान तिराहा से चौगान चौराहा की तरफ तालकटोरा रोड पर केवल दुपहिया वाहन एवं तालकटोरा रोड के स्थानीय निवासियों के चौपहिया वाहनों के आने हेतु वन-वे व्यवस्था रहेगी। इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
2. चौगान चौराहा से तालकटोरा रोड की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
3. चौगान चौराहे से पौण्ड्रिक उद्यान तिराहा की तरफ जाने वाले स्थानीय निवासियों के सभी प्रकार के वाहन गणगौरी हॉस्पीटल ब्रह्मपुरी रोड होते हुए, उद्यान की तरफ से अपने गन्तव्य स्थान जा सकेंगे।
4. पौण्ड्रिक उद्यान पार्किंग एवं कंवर नगर की तरफ आने वाले चौपहिया वाहन पौण्ड्रिक उद्यान तिराहा से ब्रह्मपुरी रोड होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List