हिंगोनिया गोशाला में गायों को एंटी वाटर स्मोक से दे रहे भीषण गर्मी से राहत

By Desk
On
   हिंगोनिया गोशाला में गायों को एंटी वाटर स्मोक से दे रहे भीषण गर्मी से राहत

जयपुर । सूरज आसमान से अंगारे बरसा रहा है। आमजन के साथ नगर निगम ग्रेटर हिंगोनिया गोशाला के गोवंश को गर्मी से राहत देने के लिए एंटी वाटर स्मोक का इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा निगम प्रशासन गायों के लिए टेंट और तिरपाल भी लगा रहा है ताकि सभी गायों को छाया मिल सके। हिंगोनिया गोशाला में वर्तमान में करीब 19 हजार गोवंश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगोनिया गोशाला में लगभग 27 टीन शेड लगाकर छाया और भोजन का प्रबंधन किया जाता है, लेकिन इन टीन शेड में महज 13 हजार गाय ही आसानी से आ पाती थी। इसके बाद नगर निगम हेरिटेज द्वारा अब शेष 6000 गायों के लिए टेंट और तिरपाल लगाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं एंटी स्मोक गन से लगातार हिंगोनिया में मौजूद गायों पर पानी की फुहार भी छोड़ी जा रही है। ताकि उन्हें तेज धूप और गर्मी से राहत दी जा सके।

अन्य खबरें  ग्रामीण महिलाओं के लिए 1000 डेयरी बूथ की शुरुआत, 20 हजार गोपालकों को क्रेडिट कार्ड

नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर अभिषेक सुराणा ने बताया कि राजधानी जयपुर में गर्मी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में हिंगोनिया गोशाला में मौजूद गोवंश को राहत देने के लिए नगर निगम द्वारा अब एंटी स्मोक गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि भीषण गर्मी से उन्हें भी राहत दी जा सके। इसके साथ ही टीन शेड के बावजूद जो गए इस तेज धूप में खुले में रहने को मजबूर है। उनके लिए टेंट और तिरपाल लगाने की व्यवस्था भी की जा रही है। ताकि गौवंश को गर्मी में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

अन्य खबरें  शराब ठेकेदार की संपति कुर्क, विभाग को बकाया राशि का नहीं किया भुगतान

गौरतलब है कि हिंगोनिया गोशाला 800 बीघा में फैली हुई है। जहां 19 हजार गोवंश मौजूद है। इसके साथ ही शहर की आवारा गायों को पड़कर भी हिंगोनिया में छोड़ा जाता है। जिनकी देखरेख और चारे के लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज द्वारा निजी ट्रस्ट को हर साल 12 करोड़ (प्रति महीना 1 करोड रुपये) दिया जाता है। जिसमें नगर निगम ग्रेटर 60 प्रतिशत जबकि हेरिटेज द्वारा 40 प्रतिशत हिस्सा दिया जाता है। वहीं इस भीषण गर्मी में नगर निगम हेरिटेज द्वारा टेंट और त्रिपाल लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

अन्य खबरें  राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे का बचाव कार्य 44 घंटे बाद भी जारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन
पेट्रोल की बोतल के साथ ट्रेन के कोच में बंद युवक ने दी आत्महत्या की धमकी
यूपी कालेज नमाज विवाद: नहीं हुई जुमे की नमाज,सुरक्षा की किलेबंदी
राष्ट्रपति भवन में शनिवार को गार्डों की अदला-बदली का समारोह नहीं होगा
नेत्र जांच शिविर में बच्चों की सेहत और जागरूकता का संगम, रोटरी क्लब का सराहनीय कदम
बेंगलुरु घटना के बाद पुरुष आयोग बनाने की मांग, प्रधानमंत्री काे भेजा ज्ञापन
गुमशुदा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार