जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में धनंजय सिंह ने किया जनसंवाद

By Desk
On
   जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में धनंजय सिंह ने किया जनसंवाद

जौनपुर । पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट मांग रहे हैं। धनंंजय ने गुरुवार को बदलापुर विधानसभा के महराजगंज के राय रतन बहादुर सिंह आई टी आई काॅलेज में जनसंवाद कार्यक्रम को संवोधित किया। यह संवाद कार्यक्रम भाजपा नेता विनय कुमार सिंह की अगुआई में किया गया।

अन्य खबरें  RJD की बैठक से पहले तेज प्रताप ने कर दिया खेला,

अन्य खबरें  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को तेजस्वी ने बताया दुर्गति यात्रा,

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने सम्बोधन में उपस्थित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य लोगों से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में खुला समर्थन देते हुए उन्हें वोट देकर विजयी बनाने की अपील की तो जय श्रीराम के नारे लगने लगे।

अन्य खबरें  सरकार का राम-नाम सत्य करना…

अन्य खबरें  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को तेजस्वी ने बताया दुर्गति यात्रा,

धनंजय ने मोदी व योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों जगह बहुत ही मजबूत, अच्छी और पारदर्शी निर्णय लेने वाली सरकार काम कर रही है। संविधान को लेकर उन्होंने कहा कि संविधान को न कोई बदला है न बदलेगा। उन्होंने कहा कि सभी युवा साथी अपने अपने बूथ पर 25 मई को ईमानदारी के साथ शत प्रतिशत मतदान कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि अफवाहों की तरफ ध्यान न देकर भाजपा को वोट देकर विजयी बनाएं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News