आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 364 छात्रों ने समर इंटर्नशिप हासिल की, 100 फीसदी प्लेसमेंट

By Desk
On
 आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 364 छात्रों ने समर इंटर्नशिप हासिल की, 100 फीसदी प्लेसमेंट

जयपुर । मुख्य स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय ने 2023-25 बैच के लिए शानदार 100 फीसदी समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट सीजन को प्रभावी ढंग से पूरा किया है। इंटर्नशिप प्रमुख दो-वर्षीय कार्यक्रमों- एमबीए (हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हेल्थ मैनेजमेंट), एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट), और एमबीए (विकास डवलपमेंट मैनेजमेंट) के लिए आयोजित की गई थी।

समर इंटर्नशिप मई 2024 से जून 2024 तक शुरू होने वाला आठ सप्ताह का गहन प्रशिक्षण है। उच्चतम वेतन 25000 रुपये प्रति माह दर्ज किया गया था। इंटर्नशिप प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी 364 छात्रों को प्रतिमाह औसतन 10525 रुपये का वजीफा दिया गया। हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हेल्थ मैनेजमेंट के कुल 227 छात्रों, एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट) के 126 छात्रों और एमबीए (डवलपमेंट मैनेजमेंट) के 11 छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में बहुमुखी भूमिकाओं में इंटर्नशिप की पेशकश की गई थी। प्लेसमेंट विभाग द्वारा हाइलाइट किए गए प्रमुख भर्ती क्षेत्र अस्पताल, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन, कंसल्टेंसी, एफएमसीजी, एनजीओ, डायग्नोस्टिक्स, स्वास्थ्य आईटी, चिकित्सा उपकरण और फार्मास्यूटिकल्स थे।

अन्य खबरें  राजभवन स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर सबके मंगल की कामना की

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने कहा कि समर इंटर्नशिप सीजन हमारे छात्रों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमने कई क्षेत्रों के 149 प्रसिद्ध संगठनों को हमारे 364 दृढ़निश्चयी छात्रों को इंटर्नशिप की पेशकश करते हुए देखा, जिससे 100 फीसदी इंटर्नशिप प्लेसमेंट हुए। इस तरह के ऑफर छात्रों को सॉफ्ट स्किल विकसित करने के साथ-साथ नेतृत्व और रणनीतिक प्रबंधन क्षमताओं में दक्षता प्रदान करेंगे।

अन्य खबरें  अवैध मादक पदार्थ के साथ व्यक्ति गिरफ्तार:

उल्लेखनीय रूप से कुल 149 प्रतिष्ठित कंपनियों ने संस्थान के अनुकूल शैक्षणिक माहौल के महत्व को स्वीकार करते हुए समर इंटर्नशिप की पेशकश करने के लिए आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय से संपर्क किया। इन प्रतिष्ठित कंपनियों में एम्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, अर्न्स्ट एंड यंग, डाबर, फोर्टिस हॉस्पिटल, सिप्ला, सीके बिड़ला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, नीति आयोग, टाटा स्टील फाउंडेशन, झपीगो, नारायण हेल्थ आदि जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल थे। यूनिवर्सिटी में दुबई स्थित एएल-नूर वेटरनरी मेडिसिन्स ट्रेडिंग एलएलसी से अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप ऑफर भी आए।

अन्य खबरें  सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति से बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम, मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम,
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 76वें गणतंत्र दिवस पर खास लुक में नजर आए। 26 जनवरी को उन्होंने  सफेद रंग का...
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 : ड्रोन शो से रोमांचित हो उठे लोग,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा,
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा,
जयपुर मेट्रो में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो वैभव गालरिया ने ध्वजारोहण 
गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में एट होम आयोजित