हैदराबाद से लौटे अधिकारियों ने आयुक्त श्रीमती अल्पा चौधरी को प्रशस्ति पत्र सौंपकर दी शुभकामनाएं

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को दो श्रेणियों में मिले सम्मान

On
हैदराबाद से लौटे अधिकारियों ने आयुक्त श्रीमती अल्पा चौधरी को प्रशस्ति पत्र सौंपकर दी शुभकामनाएं

आयुक्त ने अधिकारी और कर्मचारियों को मीठा मुंह कराकर बढ़ाया हौसला

 

जयपुर, 28 अगस्त। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी को हैदराबाद से प्रशस्ति पत्र और सम्मान लेकर लौटे अधिकारियों ने भेंट कर प्रशस्ति पत्र सौंपे और शुभकामनाएं दी।

अन्य खबरें  कार्यकाल बढ़ने पर सीएम भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त

आयुक्त एवं सचिव को आवासन मुख्यालय 'आवास भवन' में हैदराबाद से लौटे उप आवासन आयुक्त प्रथम श्री केसी ढाका, उप आवासन आयुक्त द्वितीय श्री जेएस बुगालिया, उप आवासन आयुक्त एवं तकनीकी सलाहकार आयुक्त श्री बीएल स्वामी, आवासीय अभियंता श्री रोहित सिंह ने संपदा प्रबंधक श्रीमती दीपाली भगोतिया, मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री मनोज गुप्ता, अतिरिक्त नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री विजय अग्रवाल, उप वित्तीय सलाहकार श्री ओपी बुटोलिया सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिकों की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र भेंट किए।IMG-20230828-WA0598

अन्य खबरें  पटवार संघ ने किया कार्य बहिष्कार,

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को हैदराबाद में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को नरेडको (नेशनल रियल स्टेट डवलपमेंट काउंसिल) ने 25वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में रीयल एस्टेट में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूर्व आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा और राजस्थान आवासन मंडल को प्रशस्ति पत्र भेंट किए थे। 

अन्य खबरें  बस और कार की आमने-सामने टक्कर, 3 लोगों की मौत

श्रीमती चौधरी ने हैदराबाद से लौटकर आए अधिकारियों से उनके अनुभवों को जाना और उनकी हौसला अफजाई भी की।

IMG-20230828-WA0599

गौरतलब है कि आवासन मंडल पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 37 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड‘ और नरेडको द्वारा दिए 'रियल एस्टेट कॉन्क्लेव' जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News