विश्व आध्यात्मिक महोत्सव के समापन के साथ ही जयपुर आध्यात्मिक महोत्सव हुआ सम्पन्न।
भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय एवं 160 से अधिक देशों में कार्यरत संस्था हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वावधान में कान्हा शांतिवनम् (हैदराबाद) में 14 मार्च 17 मार्च तक आयोजित हुए 'विश्व आध्यात्मिक महोत्सव' का समापन 17 मार्च को सम्पन्न हुआ जिसमें 100 से अधिक देशों के लगभग 300 से अधिक आध्यात्मिक एवं धार्मिक संगठनो एवं 75000 से अिधक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इसके साथ ही जयपुर में स्थानीय स्तर पर आयोजित जयपुर आध्यात्मिक महोत्सव का समापन भी सम्पन्न हुआ। इस महोत्सव में जयपुर में स्थित विभिन्न आध्यात्मिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख एवं अनुयायियों को आमंत्रित किया गया था जिनमें से प्रमुख रूप से प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, इस्कॉन, योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इण्डिया, गायत्री सप्त क्रांति ट्रस्ट जयपुर, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी जयपुर केन्द्र, मानव उत्थान सेवा सिमित, ओशो ध्यान, बीएपीएस श्री स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर, आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान, श्री गुरू गोविन्द सिंह चेयर फॉर नेशलन इंटीग्रेशन एण्ड सिक्ख स्टडीज़ (चेयरपर्सन श्री जसबीर सिंह), प्राकृतिक चिकित्सालय बापूनगर एवं अन्य संस्थाओं की भागीदारी रही। महोस्वत में सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं ‘आंतिरक शांति से विश्व शांति,’ विषय पर अपने विचार सभी के साथ साझा किये एवं अपनी संस्था के बारे में जानकारी दी, जिनकी सभी प्रितभागियों ने सराहना की एवं भविष्य में इस तरह के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। सभी प्रतिभागियों आयोजन स्थल के वातावरण एवं प्रेम व भाइचारे की भावना से अभीभूत हुए। इसके साथ ही सभी संस्थाओं ने अपना साहित्य भी प्रदिर्शत एवं किया एवं उपलब्ध कराया गया।
हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा अन्त में सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद एवं आभार के साथ महोत्सव का समापन किया।
Comment List