RCA में 4 को नामांकन 8 को वोटिंग ,पराक्रम सिंह के नाम पर विवाद
जयपुर :- राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनावों को लेकर आरसीए ने 15 मार्च को वोटर लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट से हाल ही में निर्वाचित चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पराक्रम सिंह का नाम गायब है। पराक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के बेटे हैं। वहीं, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति चूरू से जब जिला क्रिकेट की मौजूदा कार्यकारिणी की लिस्ट आरटीआई में मांगी गई तो इसमें पराक्रम सिंह राठौड़ को अध्यक्ष बताया गया है। बता दें कि चूरू जिला क्रिकेट संघ के चुनाव के लिए आरसीए के तत्कालीन अध्यक्ष रहे वैभव गहलोत ने उपाध्यक्ष शक्ति सिंह को भेजा था। फरवरी 2024 को हुए चुनाव में चूरू से पराक्रम सिंह राठौड़ अध्यक्ष चुने गए। इसके बाद आरसीए सचिव भवानी शंकर सामोता ने चुनाव परिणाम को मानने से इनकार कर दिया था। इसके चलते पराक्रम का नाम वोटर लिस्ट से गायब है।
अब 27 से 29 मार्च तक वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराने का समय है। 1 और 2 अप्रैल को सुनवाई होगी। 3 अप्रैल को फाइनल वोटर लिस्ट चुनाव अधिकारी जारी करेंगे।
4 अप्रैल को नॉमिनेशन फाइल होगा। 7 अप्रैल को नाम वापसी के साथ फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। उसके बाद 8 अप्रैल को वोट करा कर आरसीए का परिणाम जारी होगा। वहीं, चूरू जिला संघ के सचिव सुशील शर्मा का कहना है कि हमारे यहां हुआ चुनाव पूरी तरह से सही है।
Comment List