रावणा राजपूत समाज ने लोक सभा चुनावों में भाजपा से की टिकट देने की माँग की
रावणा राजपूत समाज ने विजया राहटकर( सहप्रभारी, भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान) को एक ज्ञापन देकर कहा कि राजस्थान में साठ लाख के लगभग रावणा राजपूत समाज की जनसंख्या है और रावणा राजपूत समाज का अधिकतम झुकाव हमेशा भाजपा की तरफ रहा है। रावणा राजपूत समाज ओबीसी का अत्यन्त पिछड़ा समाज है और शासन प्रशासन में भागीदारी नगण्य है। राजस्थान की 15 से ज्यादा लोकसभा क्षेत्र में यह समाज निर्णायक की भूमिका में है। लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर, जोधपुर, पाली, जालोर-सिरोही, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, कोटा-बूंदी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, बीकानेर, सीकर, चूरू, झुंझनू आदि में हार जीत के अन्तर से ज्यादा वोट है तो शेष लोकसभा क्षेत्रो में भी बढ़िया उपस्थिति है लेकिन इतनी बड़ी संख्या वाले समाज का प्रदेश संगठन में कोई प्रतिनिधित्व नही होने के साथ साथ सरकार में भी कोई प्रतिनिधित्व नही है। हमारे समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह सोडाला को 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश मन्त्री बनाकर अब हटा दिया है। जिससे समाज में गलत सन्देश गया है और भाजपा द्वारा समाज की इस अनदेखी से राजस्थान का रावणा राजपूत समाज नाराज है। व जल्दी ही इस विषय पर प्रदेश प्रतिनिधियो की बैठक आहुत की जा रही है,
अतः आपसे निवेदन है कि सरकार व संगठन में रावणा राजपूत समाज को भागीदारी दिलाने का श्रम करावे।
Comment List