जेवीपी मीडिया ग्रुप ने आयोजित किया श्री वीर तेजाजी एक्सीलेंस अवार्ड समारोह
देश प्रदेश की 30 से अधिक प्रतिभाओ का किया सम्मान
कार्यक्रम संयोजक हरिराम किंवाड़ा ने सम्मानित सफलतम शख्सियतों का किया विशेष साक्षात्कार।
वीर तेजाजी महाराज की वचनबद्धता, आदर्शवादिता, आज्ञा पालन को जीवन उतारने का आह्वान।
जयपुर । जे वि पी मीड़िया ग्रुप की ओर से सत्यवादी लोक देव श्री वीर तेजाजी महाराज की जयंती के अवसर पर वीर तेजाजी एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री शील्ड अवार्डी डॉ. गणेश नारायण गुरुजी और जगदीश प्रसाद जी के सानिध्य में किशनगढ विधायक डॉ. विकास चौधरी व जेवीपी मीड़िया ग्रुप के चैयरमेन हरिराम किंवाड़ा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर शिक्षा , सेना , समाज सेवा , राजनीति, प्रशानिक, खेल, मीड़िया, चिकित्सा , कृषि ओर लोक कलाओ से जुड़ी हुई 30 से अधिक प्रतिभाओं को वीर तेजाजी एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान विधायक विकास चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सत्यवादी लोकदेव वीर तेजाजी महाराज की वचनबद्धता, आदर्शवादिता, आज्ञा पालन को जीवन मे उतारना चाहिए। उन्होंने वीर तेजाजी एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभाओ को बधाई दी। विधायक विकास चौधरी ने कहा कि हरिराम किंवाड़ा को मैं कई वर्षों से जानता हूं तथा यह हमेशा प्रतिभाओ को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करते रहते हैं।
*तेजाजी के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाएंगे - हरिराम किंवाड़ा*: श्री वीर तेजाजी एक्सीलेंस अवार्ड समारोह हा की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम संयोजक हरिराम किंवाड़ा ने बताया कि तेजाजी के जीवन आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण, पुस्तक लेखन और अन्य प्रेरणादायक कार्यक्रमों के माध्यमों पर लगातार कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2015 से शुरू हुआ यह एक्सीलेंस अवार्ड समारोह निरंतर प्रतिवर्ष सैकड़ों प्रतिभाओं को प्रेरित कर रहा है।
*इनको मिला श्री वीर तेजाजी एक्सीलेंस अवॉर्ड*: अंतर्राष्ट्रीय लीलण घोड़ी के कलाकार बनवारी लाल जाट, विश्व प्रसिद्ध नृत्य कलाकार रामू मारवाड़ी, आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट आर्गेनाइजेशन के एडिशनल डायरेक्टर कैप्टन गोपाल कागट, शिक्षा और संगीत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जगदीश प्रसाद जाट, आठ हजार से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग देने और अपनी बारह वर्षों की तनख्वाह विद्यार्थियों को समर्पित करने वाले प्रधानाचार्य रणवीर ठोलिया, टोडारायसिंह साहित्य मंच के संयोजक शिवराज कुर्मी, हाउसिंग बोर्ड के सहायक अभियंता गिरिराज मीणा, कनिष्ठ अभियंता रुपसिंह मीणा, आयुष पद्धति पर काम करने वाले डॉ. जी आर चौधरी, गैलंट्री प्रमोशन लेने वाले पुलिस इंस्पेक्टर दयाराम चौधरी, जीवन बीमा निगम से श्री राम चौधरी, नगर निगम की विजिलेंस टीम के सदस्य राजेंद्र लांबा, खेजड़ावास ग्राम पंचायत में शिक्षा चिकित्सा और सड़क निर्माण में उल्लेखनीय काम करने वाले सरपंच सोहनलाल सेपट, सामाजिक सरोकार और महिला सशक्तिकरण पर उत्कृष्ट काम करने वाली अंकलेश जाखड़, मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले हरीश सारण और रामविलास लांगड़ी, सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान की लोक कला और संस्कृति का संदेश देने वाले मनीषा दिनेश चौधरी, शिक्षा में नवाचार करने वाले अध्यापक मुकेश जाट, सामाजिक सरकारों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दीनदयाल स्वामी और रामेश्वर लाल ज्याणी, राम के बंदे गीत की निर्माता टीम के सदस्य लेखराज सामोता, पंचायत कैफे के डायरेक्टर राजू चौधरी, ओबीसी आरक्षण की मुहिम में अहम भूमिका निभाने वाले योगेश यादव और सुनील चौधरी, सामाजिक सरोकारों में सक्रिय बलराम चौधरी और मन की खुशी फाउंडेशन की डायरेक्टर पायल चौधरी ।
Comment List