वाहन चोर गैंग का सरगना समेत चार गिरफ्तार

On
वाहन चोर गैंग का सरगना समेत चार गिरफ्तार

खंडार से चुराई ट्रैक्टर ट्रॉली व घटना में प्रयुक्त कार जप्त

सवाई माधोपुर 4 फरवरी। जिले के खंडार थाना क्षेत्र से चुराई एक ट्रैक्टर ट्रॉली के  साथ पुलिस ने अभियुक्त भरत लाल उर्फ भरत्या पुत्र श्रीलाल (49) निवासी बिछोछ थाना बाटोदा जिला गंगापुर सिटी, हरिओम मीना उर्फ एचआर पुत्र सीताराम (18) व महेश उर्फ दीपक श्योजी राम (22) निवासी थाना बोली एवं रामविलास मीणा (26) निवासी थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
      एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 27 जनवरी को गांव बोदल निवासी भरत लाल द्वारा थाना खंडार पर एक रिपोर्ट दी गई कि बीती रात उसके घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। रिपोर्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को देखा और ऐसी वारदातों में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। घटना स्थल के बीटीएस डाटा संकलित कर सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
       एसपी अग्रवाला ने बताया कि अपराधियों की मूवमेंट डीग जिले के नगर की तरफ आने पर थाना पुलिस ने लगातार पीछा कर नगर थाना पुलिस की सहायता ली।  पुलिस गाड़ी को देख बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन धरे गए।
       एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर आरोपी भरत लाल उर्फ भरत्या मीणा के विरुद्ध कल 49 आपराधिक प्रकरण विभिन्न स्थानों में दर्ज है। उसके अलावा साथी महेश उर्फ दीपक मीणा के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अपहरण, चोरी के कुल चार प्रकरण पंजीबद्ध है।
                 --------------

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
गौरव कुमार चंडीगढ़: देश की पहली योजनाबद्ध और 'स्मार्ट सिटी' कहलाने वाली चंडीगढ़ में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की हालत...
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 'रग रग लाल है' में 'अश्वमेध' को दिखाई हरी झंडी
“मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे”कह कर विवाहिता ने की आत्महत्या !
राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 
अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी