आवासन आयुक्त श्रीमती अल्पा चौधरी ने किया विभिन्न परियोजनाओं का दौरा!
जयपुर, 23 अगस्त। आवासन आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी ने बुधवार को कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी और क्लब-21 का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
श्रीमती चौधरी ने सुबह प्रताप नगर में स्थित कोचिंग हब का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंपस में बने टावर 1 और 2, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, पार्किंग सहित ग्रीनरी को देखा। उन्होंने बताया कि कैंपस में सिविल कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा सौंदर्यीकरण पर अंतिम दौर में कार्य चल रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एआईएस रेजिडेंसी और बहुप्रतीक्षित एनआरआई क्लब-21 में चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया।
आयुक्त एवं सचिव ने कहा कि निरीक्षण की गई तीनों परियोजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। जल्द ही इन योजनाओं का लोकार्पण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोचिंग हब में कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जबकि एआईएस रेसीडेंसी का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। क्लब-21 का भी कार्य पूर्ण होने के लिए संवेदक को 18 महीना का समय दिया गया था, जबकि यह कार्य समय से पूर्व होने की संभावना है।
इस दौरान मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विजय अग्रवाल, उप वित्तीय सलाहकार ओपी बुटोलिया सहित संबंधित परियोजनाओं के उप आवासन आयुक्त, सहायक अभियंतागण और संवेदक उपस्थित रहे।
Comment List