जनसुनवाई के लिए प्रतिदिन का समय निर्धारित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का हो  प्राथमिकता से समाधान - आलोक गुप्ता

On
जनसुनवाई के लिए प्रतिदिन का समय निर्धारित कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का हो  प्राथमिकता से समाधान - आलोक गुप्ता

 राजस्थान डिस्काॅम्स व ऊर्जा विकास निगम की समीक्षा बैठक

उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के साथ ही निर्बाध बिजली की

आपूर्ति की जाए
 जयपुर, 13 जनवरी। प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री आलोक गुप्ता ने शनिवार 13 जनवरी को पदभार संभालने के बाद वीडियों काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से
विद्युत निगमों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अध्यक्ष डिस्काॅम्स
श्री भानू प्रकाष एटूरु, जयपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक श्री
आर.एन.कुमावत, अजमेर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण,
जोधपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक श्री प्रमोद टांक, राजस्थान ऊर्जा
विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री एम.एम.रणवा, निदेशक तकनीकी व वित,
डिस्काॅम के संभागीय मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता व ऊर्जा विकास
निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री आलोक गुप्ता ने डिस्काॅम के विभिन्न कार्यों
व योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी पब्लिक फ्रेण्डली फेस बनकर
कार्य करें और जो भी कोई उपभोक्ता शिकायत लेकर आए उसका तुरन्त समाधान
करने का प्रयास करें, उपभोक्ताओं के साथ अच्छा बर्ताव करें और कार्य के
प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझतें हुए उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान
करें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता के अनुसार 100 दिवसीय कार्य
योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करे
और यह सुनिश्चित करें कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही हो।

Read More  शिक्षक द्वारा छात्रा को अश्लील मेसेज भेजने पर परिजन व ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन, आरोपित शिक्षक एपीओ

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में डिस्काॅम के विभिन्न कार्यालयों में
आमजन व उपभोक्ताओं की सुनवाई की जा रही है लेकिन इसको और प्रभावी बनाते
हुए सब-डिवीजन से लेकर उच्च स्तर तक सभी कार्यालयों में प्रतिदिन जन
सुनवाई के लिए समय निर्धारित कर दें और यह प्रयास करें कि उस समय सुनवाई
का ही कार्य किया जाए। इसके साथ ही भारत सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं
के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए टीम भावना से कार्य करते हुए विशेष प्रयास
करें और इसकी उच्च स्तर से प्रभावी माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि
रुफटाॅप सोलर सहित कृषि विद्युत सप्लाई में सोलर के अधिक से अधिक उपयोग
को बढावा दिया जाए ताकि किसानों को दिन के समय निर्बाध बिजली की आपूर्ति
हो सके।

Read More  राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं मुख्य परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 23 अगस्त अंतिम तिथि

प्रदेश में बिजली आपूर्ति की संभागवार समीक्षा करते हुए तीनों डिस्काॅम
के संभागीय मुख्य अभियन्ताओं से वीसी के माध्यम से जानकारी प्राप्त की और
निर्देश दिए कि रबी सीजन में किसानों को निर्धारित ब्लाॅक में निर्बाध
बिजली की आपूर्ति की जाए और अन्य उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण बिजली
की सप्लाई की जाए। संभागीय मुख्य अभियन्ताओं ने अवगत कराया कि कृषि
उपभोक्ताओं को 6 घण्टे के निर्धारित ब्लाॅक में बिजली की आपूर्ति की जा
रही है एवं अन्य उपभोक्ताओं को भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही
है।

Read More  राजस्थान की फ्री बिजली योजना में अब नहीं हाेंगे नए रजिस्ट्रेशन

बैठक के प्रारम्भ में डिस्काॅम व ऊर्जा विकास निगम के विभिन्न कार्यों
एवं योजनाओं के बारें में विस्तार से प्रजेन्टेशन दिया गया। जिसमें
डिस्काम के कार्यक्षेत्र, विद्युत वितरण तंत्र, छीजत, राजस्व वसूली, कृषि
कनेक्शन जारी करने की प्रगति, सरकारी विभागों पर डिस्काॅम की बकाया राशि,
वर्तमान वित्तीय स्थिति, 100 दिवसीय कार्य योजना के बारें में
प्रजेन्टेशन के द्वारा बताया गया। इसके साथ ही ऊर्जा विकास निगम द्वारा
भी पावर सप्लाई प्रबन्धन में विद्युत की उपलब्धता व मांग के बारें में
प्रजेन्टेशन दिया गया।
                                  ------
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1247/2024

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आरएसआरडीसी में टोल के मोल में भारी फर्जीवाडा आरएसआरडीसी में टोल के मोल में भारी फर्जीवाडा
ट्रैफिक सर्वे कंपनी की मिली भगत से दिखाया ट्रैफ़िक कई गुना
अक्षरा सिंह की अदाकारी और गायकी से परिपूर्ण ‘पटना की परी’ सॉन्ग सारेगामा हम भोजपुरी पर आज ही हुआ है रिलीज
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
पांच दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड
राहुल को मिला नया बंगला, प्रियंका देखने पहुंचीं
भारत महिला एशिया कप के फाइनल में, बांग्लादेश को दी 10 विकेट से करारी शिकस्त
महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ ट्रायल शुरू