मोदी जी से सर्वाधिक युवा वर्ग खुश है-दीया कुमारी

On
मोदी जी से सर्वाधिक युवा वर्ग खुश है-दीया कुमारी

मुख्यमंत्री गहलोत सत्ता के नशे में मदहोश हैं-वासुदेव देवनानी

भाजपा प्रदेश महामंत्री व अजमेर संभाग प्रभारी दिया कुमारी ने आज अजमेर प्रवास के दौरान अजमेर संभाग शहर एव देहात जिला अजमेर की महत्वपूर्ण बैठक ली और विशेष सदस्यता अभियान 2023 के अंतर्गत एक निजी महाविद्यालय मे नव मतदाताओं को भाजपा से जोड़ते हुए उन्हें भाजपा की सदस्यता डिजिटल रूप से ग्रहण करवाई!

इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि मोदी जी से सर्वाधिक युवा वर्ग खुश है,युवाओं की पसन्द के मोदी जी ने अनेकों  कार्य किए है,इतने में उपस्थित युवा वर्ग ने मोदी–मोदी के नारे लगाये,
दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि कांग्रेस के जंगलराज, कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने,
आज प्रदेश मे कांग्रेस के कुशासन से सर्वाधिक त्रस्त युवा वर्ग ही हुआ है,पेपर लीक के माध्यम से युवाओं के सपनों को कुचलने का काम इस कांग्रेस सरकार ने किया है प्रदेश का युवा कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है, ऐसे भी खास कर युवा भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहे है,
संभाग प्रभारी दिया कुमारी ने कहा कि अजमेर तो वैसे भी भाजपा का गढ़ रहा है,आगामी विधानसभा चुनाव में हम अजमेर संभाग की ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेंगे

अन्य खबरें  ट्रेलर में आग लगने से मची अफरातफरी, लगा लम्बा जाम

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए…भाजपा महिलाओं, दलितो,आदिवासियों पर अत्याचार से मुक्ति के लिए…भाजपा किसानों के खेतों को नीलामी से बचाने के लिए...भाजपा किसानों के खेतों को नीलामी से बचाने के लिए
भाजपा के सदस्य बनें…प्रदेश की तरक्की के भागीदार बनने के लिए…भाजपाप्रदेश मे सुशासन और सुरक्षा के लिए…भाजपा के सदस्य बनें…
भाजपा सदस्यता के लिए जारी  निशुल्क न 8140-200-200 पर मिस्ड कॉल करवाकर भाजपा परिवार से जोड़ा

अन्य खबरें  भीलवाड़ा में चलती स्कार्पियो कार बनी द बर्निंग कार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं,रीट का पेपर लीक कर युवाओं को डायरेक्टली हिट किया है,जिसे देखते हुए इस सरकार को प्रदेश में रहने का किसी तरह का अधिकार नहीं है,राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और सरकार मस्त है
 सत्ता के नशे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मदहोश हैं, उन्हें महिलाओं की चिंता ही नहीं है। अब इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है
राजस्थान में प्रतिदिन बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार के मुखिया महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा देने में पूर्णतः विफल साबित हुए हैं। गूंगी-बहरी हो चुकी गहलोत सरकार को न्याय मांगती अबला की पुकार भी सुनाई नहीं दे रही है,प्रदेश दुष्कर्म के मामलों में अव्वल, अपराधी कर रहे दरिंदगी
दुष्कर्म की घटनाएं हर मिनट हो रही हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार सोई हुई है

अन्य खबरें आवासन मंडल के प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में प्रथम स्लॉट में कुल 142 करोड़ की सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी, जिला प्रभारी वीरमदेव सिंह जी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम,सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक रचित कच्छावा , विधानसभा सदस्यता अभियान के संस्थान संयोजक विनीत कृष्ण पारीक,राजू कुमावत, गजेन्द्र शर्मा,राहुल मेहरा,ऋषि माथुर,निक्की जैन आदि उपस्थित रहे

दिया कुमारी ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है, गर्व है कि आज वे भाजपा संगठन का हिस्सा हैं जो एक राष्ट्रवादी दल है,साथ ही आम जन मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहा है दिया कुमारी ने कहा कि कोई भी वर्ग हो चाहे किसान, व्यापारी, मजदूर हो या महिला सब लाभान्वित हुए हैं। केंद्र सरकार की घर घर शौचालय योजना से आमजन को लाभ हुआ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव से गांव को जोड़ा, जल जीवन मिशन योजना से हर घर में जल पहुंचाया, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को लाभान्वित किया। केंद्र सरकार की ऐसी अनेक योजनाएं है जिससे आमजन को लाभ हुआ है। इस योजनाओं से लाभार्थियों का जीवन आसान हो गया।

आज प्रदेश की गहलोत सरकार को अब चैन से नहीं बैठने देंगे जड़ से उखाड़ फेकेंगे,2018 से अब तक महिलाओं पर 46 फीसदी महिला अपराध मे बढ़ोतरी हुई है, राजस्थान रेप कैपिटल बन गया है,  दीया कुमारी ने कहा की आज राजस्थान की महिला घर से बाहर नहीं जा सकती. राजस्थान की महिलाएं बहुत गुस्से में है, अब राजस्थान से कांग्रेस विदाई तय है.महिला अत्याचार में नबर 1 है. राजस्थान में आज तालिबानी शासन चल रहा है बहन बेटियां स्कूल अस्पताल सड़क एंबुलेंस कई भी सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी कहती है लड़की हू लड़ सकती हूं. लेकिन राजस्थान की पीड़ित बहन बेटियों से मिलने का वक्त नहीं है


स्वागत भाषण शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने दिया और अब तक शहर जिला अजमेर द्वारा किए गए संघटनात्मक व्रत रखा,सोनी ने कहा कि प्रदेश द्वारा दिए गए सभी कार्यों मे अजमेर अग्रणी रहा है

धन्यवाद देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने दिया और कहा कि अब हमे चेन से नही बैठना है, हमे अब सतत कार्य करना होगा,

मंचासीन अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी,शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी,देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा,प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश भड़ाना,जिला प्रभारी वीरम देव सिंह,विधायक वासुदेव देवनानी, अनीता भदेल, रामस्वरुप लाम्बा व महापौर ब्रजलता हाडा उपमहापौर नीरज जैन,सभापति दिनेश राठौड,नरेश कनोजिया,जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच,सरिता गेना रहे!
बैठक में जिला समन्वय समिति के सदस्य,सांसद पूर्व सांसद, विधायक,पूर्व विधायक,जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक,प्रवासी विधायक, महापौर, सभापति, पूर्व निकाय अध्यक्ष,पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, मोर्चा जिलाध्यक्ष,मंडल प्रभारी, सदस्यता अभियान के लिए (जिला, विधानसभा एव मंडल) की टोली, प्रधान, जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे!

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार
जयपुर/जालौर, 9 अक्टूबर। जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर भारतीय व विदेशी युवतियों...
स्पा सेंटर के अंदर का नजारा देख टीना डाबी गुस्से से हुईं लाल
आईएएस राजेंद्र विजय के पास इतनी ज़मीन की पूरी कॉलोनी बस जाये !
कुलदेवी के दर्शन करने चित्तौड़ पहुंचे आप नेता सिसोदिया, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
कलक्टर की पहल पर चलेगा ‘मिशन सरहद संवाद’ : सीमांत क्षेत्र के विकास का बनेगा रोडमैप
ऑपरेशन भोकाल: पुलिस ने आराेपिताें के हाथों में तख्तियां दे परेड करवाई
शिक्षाकर्मी दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार