महापौर सौम्या गुर्जर ने रामोत्सव को भव्य बनाने के लिये प्रमुख धार्मिक स्थलों के मंहत, संत, प्रतिनिधियों के लिये सुझाव
जयपुर, 2 जनवरी। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित किये जा रहे रामोत्सव को भव्य बनाने के लिये मंगलवार को प्रमुख धार्मिक स्थलों के मंहतों, संतों से सुझाव आमंत्रित करने के लिये नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मोती डूंगरी मंहत श्री कैलाष शर्मा सहित सांगा बाबा मंदिर, गलता पीठ, खोले के हनुमानजी, श्री गोविन्द देव जी, श्री काले हनुमान जी सहित प्रमुख मंदिरों के मंहतों, प्रतिनिधियों, संतों से विस्तृत विचार-विमर्ष किया गया।
महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि 22 जनवरी को जयपुर के हर चैराहे तिराहे पर दीपदान किया जायेगा इसके साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अस्थाई रोषन भी की जायेगी इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस दौरान सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुंदरकांड के पाठ एवं अन्य धार्मिक आयोजन किये जायेगे। रामोत्सव के दूसरे दिन सांगा बाबा मंदिर से धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई का अभियान शुरू किया जायेगा जिसके अन्तर्गत प्रमुख धार्मिक स्थलों की सफाई की जायेगी। महापौर ने बैठक में उपस्थित सभी मंहत, संतों, प्रतिनिधियों को रामचरित्र मानस एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान भी किया।
बैठक में मोती डूंगरी गणेष मंदिर मंहत श्री कैषाल शर्मा, सांगा बाबा मंदिर, खोले के हनुमान, पापड़ के हनुमान, संधी जी का मंन्दिर, नारायण धाम श्री श्री 1008 श्री मनोहर दास जी महाराज, वृन्दावन धाम से श्री विष्णु शरण जी महाराज, अक्षरधाम चित्रकूट से प्रदीप पारीक, प्रतापेष्वर महोदव मन्दिर से आचार्य प्रषान्त भारद्वाज, श्री गोविन्द देव जी मंदिर से, काले हनुमान जी, झारखंड महादेव, ताडकेष्वर महादेव, गलता पीठ, जैन मन्दिर के मंहत एवं प्रतिनिधि, संत एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comment List