राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय आमजन के लिए उपयोगी - देवनानी

On
राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय आमजन के लिए उपयोगी - देवनानी

जयपुर, 29 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को विधानसभा के राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय और कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का अवलोकन किया। विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने क्लब में बनाये गये तरणताल, रेस्टोरेंट, सेमिनार हॉल, पुस्तकालय, खेल-कूद गतिविधियां सहित अतिथि गृह के बारे में श्री देवनानी को जानकारी दी। 
विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने क्‍लब परिसर में पर्याप्त पैड-पौधे लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने क्लब के सेमिनार हॉल में व्याख्यान के लिए डिजिटल संसाधनों और अन्‍य आवश्यक व्यवस्थाओं को अद्यतन करने के निर्देश दिये। 
श्री देवनानी ने संग्रहालय में मॉडल्स को देखा। संग्रहालय मे दृश्य-श्रव्य माध्यम से किये जा रहे प्रदर्शनों को भी  देखा। श्री देवनानी ने कहा संग्रहालय आमजन के लिए उपयोगी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की संग्रहालय को शहर के पर्यटन सूची में शामिल कराया जाए, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक भी इसे देखने आ सके। उन्होंने क्लब की जानकारी के संबंध में फोल्डर प्रकाशित करने के भी  निर्देश दिए।
श्री परनामी मिले - राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री वासुदेव देवनानी से शुक्रवार को विधान सभा में पूर्व विधायक श्री अशोक परनामी ने शिष्‍टाचार मुलाकात की।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News