महिलाओं को मुफ्त के मोबाइल नहीं सुरक्षा चाहिए- सुमन शर्मा

On
महिलाओं को मुफ्त के मोबाइल नहीं सुरक्षा चाहिए- सुमन शर्मा

बीते 42 महिनों में प्रदेश में पॉक्सो के रिकॉर्ड 14,471 मामले दर्ज-लक्ष्मीकांत भारद्वाज

जयपुर, 20 अगस्त 2023। प्रदेश में बीते 36 घंटो के दौरान घटित महिला दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मामलों में बढोतरी को लेकर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गैंगरेप के मामले दोगुने हो गए और दुष्कर्म के मामलों में 50 फीसदी बढोतरी हुई है। गहलोत सरकार के इस कुराज में महिला उत्पीडन और दुष्कर्म के मामलों ने प्रदेश को शर्मशार किया है। जयपुर के करधनी, कोटा के छत्रपुरा, गंगानगर के अनूपगढ, जयपुर के शिवदासपुरा, जोधपुर, पाली और आमेर में दुष्कर्म की घटनाओं को देखकर ये लगता है कि प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था और सरकार है ही नहीं। जयपुर के जालूपुरा में लव जिहाद की घटना बेहद डरावनी है। मुख्यमंत्री को मोबाइल की गारंटी के बजाय महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए। झूंठी योजनाओं के बल पर अपनी पीठ थपथपानें के बजाय गहलोत को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। 

अन्य खबरें 155 DSP स्तर के अधिकारियों के किए गए तबादले

महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष ने खुद माना है कि प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढी हैं। सरकार में बैठे लोग खुद न्यायोचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध अब सरकार के नियंत्रण से बाहर है। 

अन्य खबरें  राज्य में प्रत्येक एक लाख पशुओं पर एक मोबाईल वेटरिनरी यूनिट काम करेगीः शासन सचिव पशुपालन

प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध की स्थिति बेहद गंभीर है। अलवर के शाहजहांपुर में शनिवार से लापता आठ वर्ष के दलित बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी जाती है। हत्या से पहले पीडित परिवार पुलिस कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर काटता है, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है, ना ही पुलिस ने इस मामले में कोई त्वरित कार्रवाई की। मृतक के घर से महज 500 मीटर दूरी पर बच्चे का शव मिलता है। प्रदेश में प्रतिदिन रिकॉर्ड 06 हत्या की घटनाएं हो रही है। जोधपुर में एक सब इंस्पेक्टर को गाडी चढाकर मार दिया जाता है, वहीं एक महिला पुलिस कांस्टेबल को कार से घसीटा जाता है। प्रदेश के लूणकरणसर, झुंझुनू, सीकर और जोधपुर में हत्या की घटनाएं। वहीं झुंझुनू में बीते एक सप्ताह के भीतर फायरिंग की तीन घटनाएं। अलवर के बानसूर में भाजपा जिला पार्षद के घर पर फायरिंग की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में मौजूदा कानून व्यवस्था का क्या हाल है।  

अन्य खबरें  टूरिस्ट बस टोल के पास खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, 13 घायल

प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश की पुलिस कांग्रेस की भूमिका मंे काम कर रही है। हरियाणा के एक युवक के खिलाफ राजस्थान में दर्ज मामले में राजस्थान पुलिस के डीजीपी ने प्रेसवार्ता मंे कहा कि घटना में इस युवक की कोई भूमिका नहीं थी। लेकिन दोपहर में मुख्यमंत्री उस युवक के खिलाफ बयान देते हैं और डीजीपी के स्वर बदल जाते हैं। नाबालिगों से दुष्कर्म की घटनाओं के संबंध में मेरे द्वारा लगाई हुई आरटीआई के जवाब से पता चला है कि नवंबर 2019 से अप्रैल 2023 तक प्रदेश के भीतर पॉक्सो एक्ट के 14,471 रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। जहां पहले प्रदेश में हर छह महिने में कलेक्टर एसपी कॉंफ्रेस हुआ करती थी, उस कॉंफ्रेंस को हुए काफी समय हो गया लेकिन सरकार कुर्सी की लडाई और लूट खसोट में व्यस्त है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार
जयपुर/जालौर, 9 अक्टूबर। जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर भारतीय व विदेशी युवतियों...
स्पा सेंटर के अंदर का नजारा देख टीना डाबी गुस्से से हुईं लाल
आईएएस राजेंद्र विजय के पास इतनी ज़मीन की पूरी कॉलोनी बस जाये !
कुलदेवी के दर्शन करने चित्तौड़ पहुंचे आप नेता सिसोदिया, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
कलक्टर की पहल पर चलेगा ‘मिशन सरहद संवाद’ : सीमांत क्षेत्र के विकास का बनेगा रोडमैप
ऑपरेशन भोकाल: पुलिस ने आराेपिताें के हाथों में तख्तियां दे परेड करवाई
शिक्षाकर्मी दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार