लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए दीया कुमारी ने प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
जयपुर, 26 नवंबर।* दीया कुमारी ने लोकतंत्र के महापर्व में समस्त प्रदेश वासियों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया। दीया कुमारी ने कहा कि जनता ने प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा और राजस्थान की प्रगति के लिए मतदान करके अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही लोकतंत्र और अधिक सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जनता का हार्दिक आभार।
दीया कुमारी ने आगे कहा कि जिस ऊर्जा, उत्साह और विश्वास के साथ यह उत्सव मनाया गया, इससे यह सुनिश्चित होता है कि एक नए और बेहतर राजस्थान की नींव रखने वाली है। विद्याधर नगर सीट पर वर्ष 2018 के चुनाव के मुकाबले इस वर्ष में मतदान में बढ़ोतरी पर दीया कुमारी ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की सराहना की। कहा मुझे बहुत प्रसन्नता है कि क्षेत्र की जनता ने इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान किया। गौरतलब है कि विद्याधर नगर सीट पर वर्ष 2018 में 70.29 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं वर्ष 2023 में 72.58 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Comment List