7 पुलिसअधिकारियों व कार्मिकों को डीजीपी डिस्क
जयपुर, 6 नवंबर। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सिविल राइट्स एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में 7 पुलिस अधिकारियों, जवानों व कार्मिकों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया।
एडीजी श्रीमती श्रीवास्तव ने डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई दी और भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करते रहने का आह्वान किया।
श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार अग्रवाल, पुलिस निरीक्षक श्रीमती ममता मीना, निजी सहायक श्री चरणजीत आहूजा, सहायक उप निरीक्षक श्री सांवरमल, कांस्टेबल श्री सुरेश यादव, कांस्टेबल श्रीमती ज्योति बाला साहू एवं कनिष्ठ सहायक श्री ज्ञानचंद कुमावत को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक श्री शिवराज सहित पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List