झोटवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने  भरा नामांकन, उमडा जनसैलाब

On
झोटवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने  भरा नामांकन, उमडा जनसैलाब

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य, केन्द्रीय राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह और जम्मू–कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह ने किया नामांकन सभा को सम्बोधित


झोटवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन भरा। इससे पूर्व एक विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया गया जिसे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य एवं केन्द्र सरकार में विज्ञान और प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।  IMG_0209

नमांकन सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि देश में जहां भी भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, अपराधियों को संक्षण है वहां कांग्रेस है, 2014 तक जब ये सरकार में थे तो 12 करोड़ के घोटाले किए थे। मोदी जी के आने के बाद देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा पहले जिस राजस्थान का उदाहरण पूरे देश में दिया जाता था वहां पर कानून व्यवस्था ध्वस्त और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट चुके है, आमजन और महिलाएं असुरक्षित है, अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है, गरीबों का शोषण हो रहा है और युवाओं के भविष्य को अंधकार में झोंका जा रहा है। राजस्थान के सम्मान के लिए उन्होंने सब कुछ भूल कर मेरा बूथ सबसे मजबूत करने का संकल्प लेने और प्रदेश में कमल का फूल खिलाने की बात कही। IMG_0206IMG_0207

जितेन्द्र सिंह ने नामांकन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने आपके बीच थ्री इन वन केंडिडेट चुनकार भेजा है जो भारत माता, भारतीय सेना और भारतीय जनता पार्टी को भी समर्पित है। कर्नल राज्यवर्धन को बहुमुखी अनुभव है। जितेन्द्र सिंह ने राजस्थान के विकास महिला, किसान, युवा सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के सम्मान के लिए प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का अहवान किया।  

कर्नल राज्यवर्धन ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से पिछले 10 सालों में सांसद रहते हुए जयपुर ग्रामीण के हर क्षेत्र में भरपूर विकास करवाया है और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के साथ झोटवाड़ा को सबसे शानदार विधानसभा बनाने का संकल्प लिया है।  
उन्होंने कहा लोकतंत्र में जब दोनो पहिए बराबर काम करते है तब ही पूरी तरह विकास हो पाता है। प्रदेश की जनता ने 25 के 25 सांसद लोकसभा में भेजकर मोदी जी को मजबूती दी तो मोदी सरकार ने जो कहा वो किया लेकिन पिछले पांच सालों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार खिलाफत की वह सभी जानते है। पांच साल कांग्रेस ने जनता की नहीं सिर्फ कुर्सी की चिंता की। पिछले पांच सालों में राजस्थान में 35 हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ, 7 हजार 700 महिलाओं की हत्या हुई, कन्हैयालाल की गर्दन काटकर वीडियो बनाया गया, सरकारी कार्यालयों में सोना और पैसा मिला, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के चलते जनता को पीने का पानी नहीं मिला, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, किसानों का ऋण माफ नही हुआ, प्रदेश की जनता ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया। प्रदेश की जनता ने 25 नवंबर को वोट की चोट से प्रदेश से कांग्रेस को उखाड़ फैकने का मन बना लिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कृत्य : थाईलैंड निवासी दो युवतियों सहित कुल आठ गिरफ्तार
जयपुर/जालौर, 9 अक्टूबर। जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर भारतीय व विदेशी युवतियों...
स्पा सेंटर के अंदर का नजारा देख टीना डाबी गुस्से से हुईं लाल
आईएएस राजेंद्र विजय के पास इतनी ज़मीन की पूरी कॉलोनी बस जाये !
कुलदेवी के दर्शन करने चित्तौड़ पहुंचे आप नेता सिसोदिया, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला
कलक्टर की पहल पर चलेगा ‘मिशन सरहद संवाद’ : सीमांत क्षेत्र के विकास का बनेगा रोडमैप
ऑपरेशन भोकाल: पुलिस ने आराेपिताें के हाथों में तख्तियां दे परेड करवाई
शिक्षाकर्मी दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार