राजस्थान में किताबों के अंदर महाराणा प्रताप से ज्यादा अकबर महानः-सुधाशुं त्रिवेदी

On
राजस्थान में किताबों के अंदर महाराणा प्रताप से ज्यादा अकबर महानः-सुधाशुं त्रिवेदी

राजस्थान में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जल जीवन मिशन योजना, अधिकारियों, ठेकेदारों के घरों से बरामद हो रहे नकदी और सोना

जयपुर, 04 नवंबर 2023। राज्यसभा सांसद एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने प्रदेश में इन पांच सालों के हालातों पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘नौजवान हैरान,किसान परेशान, कानून व्यवस्था लहूलुहान, सरकार के अंदर घमासान और किताबों के अंदर महाराणा प्रताप से ज्यादा अकबर महान’’ इस तरह के हालात हैं। आज जब राजस्थान आना होता है तब एक आक्रोश उत्पन्न होता है। पिछले 5 वर्षों में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार की भरमार है, नारियों का  सम्मान तार-तार है, तुष्टिकरण की भरमार है और इस दृश्य को देखकर वेदना होती है। कांग्रेस ने सत्ता पाने से पहले बेरोजगार नौजवानों को भत्ता देने की गारंटी दी थी, लेकिन गारंटी पूरी नहीं की। पेपर लीक की बात करें तो डेढ़ दर्जन बार पेपर लीक हुए, किसानों के लिए 2018 के चुनाव में राहुल गांधी का जो तेवर था 1 से 10 तक की गिनती और कर्ज माफ लेकिन 5 साल हो गए हालात जस के तस हैं। 

Read More  स्कार्पियो से पकड़ी 20 लाख की नकदी, हवाला का पैसा होने की आशंका, दो से पूछताछ


राज्यसभा सांसद एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में कभी सांप्रदायिक  सौहार्द का वातावरण ऐसा नहीं था पहले कट्टरपंथियों का मनोबल इतना ऊंचा नहीं था जैसा कि अभी है। कानून व्यवस्था इतनी ध्वस्त नहीं थी जो इस समय दिखाई दे रही है। महिलाओं और दलितों पर अत्याचार में प्रदेश नंबर वन है महिलाओं के प्रति तो इतनी भयंकर घटनाएं हुई है जिसे बयां करना भी मुश्किल है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनी जिसने 3 करोड़ 40 लाख जन-धन खाते खोले जिसके  माध्यम से 12000 करोड रुपये जमा हुए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्रदेश में 25 लाख लाभार्थियों को लोन दिया गया जिसमें से 9 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 70,316 किलोमीटर की सड़कें बनी है जिसमें 15000 किलोमीटर से ज्यादा गावों को ढाणियों से जोड़ा गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 82 लाख से ज्यादा किसानों को 16000 करोड़ की राशि मिली। 42 लाख परिवारों के यहां नल से जल पहुंचाने का काम किया गया और पीएम आवास योजना के तहत 20 लाख आवास मिले। 

Read More सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त शहर जयपुर के अधीक्षण अभियंता लीपापोती के करोड़ों रुपये के जॉब नंबर अलॉट करने के बावजूद बुनियादी कार्यों के लिए रो रहे बजट का रोना !

राज्यसभा सांसद एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा कि जल जीवन मिशन में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले राजस्थान में सामने आ रहे हैं। 42 लाख परिवारों को जल की सप्लाई हुई है। महिलाओं के साथ अत्याचार की इतनी वीभत्स घटनाएं राजस्थान में देखने को मिली हैं किसी बहन को भट्टी में जला देना किसी के साथ पुलिस के द्वारा बलात्कार किया जाता है तो कहीं बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जाता है। इसके अलावा प्रदेश में भ्रष्टाचार को नई ऊंचाईयां मिल रही है। एक चोर के घर में बोरा भरके प्रॉपर्टी के कागजात मिले और यह चोरी एक ठेकेदार के घर में हुई थी जो कि सरकारी पैसे की चोरी का आरोपी है। आप देखिए कि सरकार किसकी है, यहां तो चोर और सरकार मौसेरे भाई हो गए। इतना ही नहीं कांग्रेस में भ्रष्टाचार अब एक नये डाइमेंशन में पहुंच रहा है जल जीवन मिशन में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसको समाचार पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार माने तो साफ-साफ कहा गया 18,800 करोड रुपए के टेंडर तो बगैर क्वालिटी की तसल्ली किए दे दिए गये। कांग्रेसी भ्रष्टाचार का डाइमेंशन इतना बड़ा है कि, छत्तीसगढ़ में एक प्रकरण सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री को महादेव बैटिंग ऐप का पैसा मिल रहा है जो कि, जुए से आया हुआ पैसा है। इसमें यह आरोप भी लगा है कि ये पैसा (यूएई) से आया है।

Read More  गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना से गूंजी सूर्यनगरी

राज्यसभा सांसद एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा कि कर्नाटक के एक नेता का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें समुदाय विशेष के लोगों को कहा जा रहा है कि जैसे कर्नाटक में एकजुट होकर हराया वैसे ही राजस्थान में करना है, एमपी में कमलनाथ कहते हैं कि हमें मुसलमानों के 100 प्रतिशत वोट चाहिए वहीं कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकी ने कहा कि हिंदु शब्द ही गंदा है। वही नेता राजस्थान में आकर सीधे तौर पर सांप्रदायिक अपील कर एकजुट होकर हराने की बात कहता है। राजस्थान में पीएफआई को प्रतिबंध से एक सप्ताह पहले रैली की अनुमति दी जाती है। यहां केवल मात्र सर तन से जुदा होने का नारा ही नहीं लगा बल्कि ऐसा कर भी दिया गया। कांग्रेस ने 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि हम देशद्रोह कानून को हटा देंगे, लेकिन सबसे पहला प्रयोग भी कांग्रेस सरकार ने किया, और अपने विधायकों के खिलाफ ही उपयोग किया जो इनकी कथनी करनी में फर्क को दर्शाता है। 
राज्यसभा सांसद एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में लाल डायरी का मामला सदन के पटल पर उठाया जाता है, इसके तुरंत बाद मंत्री को बर्खास्त किया जाता है। इससे ज्यादा प्रमाणिक कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि सरकार सदन के पटल पर बोल रही है और विधानसभा में उस लाल डायरी को छीनने के लिए मारामारी हो रही है।  अरब देशों से पैसा आने की बात जांच एजेंसी के माध्यम से सामने आई है। जांच एजेंसियों की जांच पर सवाल उठाने वाले लोगों को कहना चाहता हूं कि 1990 के दशक से पिछले 33 वर्षों में पीवी नरसिम्हा राव सरकार के समय से आज तक एक साल ऐसा नहीं गया जब देश में कांग्रेस का कोई नेता कोर्ट या जांच एजेंसी के चक्कर लगाता हुआ ना मिला हो। लालू प्रसाद यादव पर भी आरोप लगे थे और सत्ता में रहते हुए भी जेल चले गए थे। 
राज्यसभा सांसद एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने कहा कि कुल मिलाकर राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज को संक्षिप्त में देखने पर हम पाएंगे कि पूरे 5 साल  राजस्थान का नौजवान हैरान है, किसान परेशान है, कानून व्यवस्था लहूलुहान है सरकार में आपसी घमासान है और इनकी इतिहास में महाराणा प्रताप से ज्यादा अकबर महान है। यह दुख दर्द से सिसकती महिलाओं दलितों के शोषण वाली अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार का राजस्थान है। परंतु हमें पूर्ण विश्वास है, कि अब परिवर्तन का समय आ गया है राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। कांग्रेस ने जल जीवन मिशन में जो घोटाला किया है, जल को पानी कहते हैं और पानी का दूसरा अर्थ (मान) से भी लिया गया है। इन लोगों ने पानी के साथ जो खिलवाड़ किया है, मैं राजस्थान की जनता से अपील करना चाहता हूं कि ‘‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून पानी गए ना ऊबरे मोती मानस चून राजस्थान में ऐतिहासिक जनादेश से भाजपा सरकार बनाएगी। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

actress and MP Kangana ranaut again accused of exploitation/ एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया actress and MP Kangana ranaut again accused of exploitation/ एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने फिर बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के शोषण का आरोप लगाया
एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि...
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 201 यूनिट रक्तदान
jaipur police will run intensive inspection campaign for one month/ जयपुर पुलिस एक माह तक चलाएगी सघन निरीक्षण अभियान
गाजे बाजे के साथ शुरू हुआ गणपति विसर्जन, कड़े रहे सुरक्षा के बंदोबस्त
घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग की शिकायत, रसद विभाग की टीम ने की कार्रवाई
भाजपा नेताओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया
रेलवे जीएम अमिताभ ने दिलायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ