चिरंजीवी के नाम पर मरीजों से धोखा, अस्पतालों में चिकित्सकों का टोटा: नारायण पंचारिया
सरकारी अस्पतालों में उमड रही मरीजों की भीड, नहीं मिल रहा समुचित इलाज
जयपुर, 4 नवम्बर 2023।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना के नाम पर जनता के साथ धोखा किया है। मुख्यमंत्री अपनी सभाओं में मुफ्त इलाज का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि राज्य के निजी अस्पतालों में अधिकांश ने चिरंजीवी और आरजीएचएस के तहत मरीजों का इलाज बंद कर दिया है। वहीं सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड टूट रही है और उन्हें संभालने के लिए चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों की हालत यह है कि 7 करोड की आबादी वाले देश के सबसे बडे भूभाग में बसे राजस्थान में अस्पतालों का भारी टोटा है। कई कस्बे तो ऐेसे हैं जहां कोई डिस्पेंसरी भी नहीं है और जहां डिस्पेसरी है वहां चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। राज्य में चिकित्सकों की कमी के हालात यह है कि चिकित्सकों के स्वीकृत पद 6042 पर है इनमें से 2336 चिकित्सकों के पद खाली पडे है यानि करीब एक तिहाई चिकित्सकों के पद रिक्त है। इसके अलावा पैरामेडिकल संवर्ग के 3875 स्वीकृत पदों में से 1717 पर खाली पडे हुए है। ऐसे में राज्य का चिकित्सकीय ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है। लेकिन इन सबके बावजूद राज्य सरकार राजस्थान को चिकित्सा के क्षेत्र में रोल मॉडल बता रही है।
उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ हालात यह है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 142 जनता क्लिनिक शुरू करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद पूरे कार्यकाल के दौरान भी राज्य सरकार अपनी इस घोषणा को पूरा नहीं कर पाई है। वहीं संविदा के आधार पर इन जनता क्लिनिक मे रखे गए चिकित्सक व स्टाफ के कारण इसका पूरा लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा है। सरकारी लापरवाही के कारण प्रदेश में जनता को सही इलाज भी मुहैया नहीं हो पा रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List