दीया कुमारी ने विद्याधर नगर में जनसंपर्क के दौरान विपक्ष पर साधा निशाना
सवाईमाधोपुर में कल किरोड़ी लाल मीणा के नामांकन में शामिल होंगीं दीया कुमारी
कहा- दो नेताओं ने आपसी झगड़े में किया राजस्थान का नाश
जयपुर, 2 नवंबर।दीया कुमारी कल सवाईमाधोपुर में इन्दिरा मैदान कलेक्ट्रेट के सामने सुबह 11 बजे किरोड़ी लाल मीणा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगीं। इसके पश्चात उनियारा में दोपहर 1 बजे श्री विजय बैंसला की नामांकन सभा में भी सम्मिलित होंगीं।
*विद्याधर नगर में जनसंपर्क की शुरूआत की, विपक्ष को लिया आड़े हाथ*
विद्याधर नगर मंडल के गणेश पार्क से दीया कुमारी ने आज जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहा प्रेम और समर्थन विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 'कमल' ख़िलाने के मेरे संकल्प को और दृढ़ कर रहा है। दीया कुमारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दिग्गज नेता भी भाजपा से जुड़ने के लिए लाइन लगाए हुए हैं। इन्होंने आपसी झगड़ों में राजस्थान का नाश कर दिया है। जब कोविड के दौरान जनता को इनकी जरूरत थी, तब 7 सितारा होटल में बैठे थे।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें, यह आपका अधिकार है और एक जनता के हित में सोचने वाली सरकार को चुनें। हम सभी को मिलकर कमल का फूल खिलाना है। इसके साथ ही दीया कुमारी ने जनसंपर्क में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा मंडल के वार्ड 2 में आराध्य प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद लिया तथा जनता-जनार्दन से सहयोग और समर्थन मांगा।
Comment List