भाजपा के नेता जनता को भ्रमित कर वोट बटोरना चाह रही है:चतुर्वेदी

On
भाजपा के नेता जनता को भ्रमित कर वोट बटोरना चाह रही है:चतुर्वेदी

 
जयपुर, 02 नवम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के विरूद्ध तथ्यहीन बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता राजस्थान को बदनाम कर प्रदेश की जनता से वोट लेना चाहते है। उन्होंने कहा कि 4 साल 11 माह से प्रदेश की जनता इंतजार कर रही है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कभी जनता की तकलीफों में खड़े नजर आएं किन्तु जनता से कट चुके भाजपा नेता राजस्थान की जनता से लगातार हुए उपचुनाव एवं पंचायत चुनावों मंें जनता द्वारा नकार दिए जाने के बावजूद झूठ पर झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करना चाह रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का माहौल कभी बिगड़ने नहीं दिया तथा सभी प्रदेशवासियों की सहायता से साम्प्रदायिक ताकतों को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने दिया जिसका परिणाम है कि प्रदेश में कभी कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध करने वाला चंद घण्टों में पुलिस द्वारा जेल के सीखचों के पीछे पहुंचाया गया जबकि भाजपा शासित प्रदेशों में भाजपा के ही नेता महिलाओं एवं दलितों के साथ अपराधा पाये गये किन्तु 
भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारों ने पीड़ितों को न्याय दिलवाने की बजाए अपराधियों को संरक्षित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की नाकामियां मणिपुर से लेकर उत्तरप्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश में जनता देख चुकी है तथा इन प्रदेशों में जो अराजकता का माहौल भाजपा शासन के कारण देखने को मिला ऐसा राजस्थान का कोई प्रदेशवासी नहीं चाहता है। 
चतुर्वेदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा किए गए प्रबन्धन को पूरे विश्व ने ना सिर्फ सराहा बल्कि अनुगमन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रदेशवासियों से केन्द्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन से लेकर वैक्सीन तक जो भेदभाव किया गया, उसे प्रदेशवासी भूले नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के तत्कालीन चिकित्सा मंत्री महामारी की रोकथाम का कार्य करने के बजाए घर में मटर छिलते हुए फोटो खिंचवा रहे थे तथा प्रधानमंत्री के संबंध में किसी को जानकारी तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोविड महामारी में कोई भूखा ना सोए के ध्येय को पूरा किया तथा फुटकर कार्य करने वाले व्यापारियों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चें पर विफल रही है, लम्पी बीमारी को महामारी तक घोषित नहीं किया जबकि कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने लम्पी रोग से मृत गायों का मुआवजा दिया, ऐसा कार्य किसी भी भाजपा शासित प्रदेश अथवा केन्द्र सरकार ने नहीं किया। 
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठ को समझ चुकी है तथा प्रदेश में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों के आधार पर वोट देकर प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने देखा देवीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क दवा योजना का प्रबंधन
विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का किया भ्रमण, भण्डारण, आपूर्ति एवं वितरण ​व्यवस्था की ली जानकारी
ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैंडबॉल 16 से 18 अक्टूबर तक जयपुर में
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 माह में जीता युवाओं का विश्वासः- लक्ष्मीकांत भारद्वाज
धर्मगुरूओं का फ़ैसला 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी दीपावली
एलिस पेरी ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, 16वें स्थान पर पहुंचीं
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कोलकाता रेप केस की जांच की स्टेटस रिपोर्ट तीन हफ्ते में मांगी
रक्षा मंत्री ने तेलंगाना में नौसेना के वीएलएफ राडार स्टेशन की नींव रखी