आजादी के महोत्सव पर ट्राई कलर में सजेंगी जयपुर की चौपटियां-आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा

On
आजादी के महोत्सव पर ट्राई कलर में सजेंगी जयपुर की चौपटियां-आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा

खास अंदाज में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

जयपुर, 14 अगस्त। आवासन मंडल द्वारा विकसित और जयपुर की पहचान बन चुकी चौपाटियों पर 77 वां स्वतंत्रता दिवस एक बार फिर खास अंदाज में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मानसरोवर एवं प्रताप नगर में स्थित जयपुर चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति के तराने चलाए जाएंगे। साथ ही दोनों चौपाटियों को ट्राई कलर में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी।

अन्य खबरें  देश निर्माण में बाबा साहब के योगदान को केंद्र सरकार ने दिया सम्मान : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौपाटियों पर लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां होंगी। दोनों ही चौपाटियों पर सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक म्यूजिकल बैंड की भी प्रस्तुतियां होगी। आगंतुक यहां लजीज व्यंजनों के साथ देशभक्ति गानों का आनंद भी ले सकेंगे।

अन्य खबरें  बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के जवान ने किया सुसाइड

आयुक्त ने बताया कि प्रताप नगर स्थित रेडिक्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयों द्वारा शाम 6 से 8 बजे तक देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा। चौपाटी पर आए हुए लोगों के लिए ये स्वतंत्रता दिवस यादगार रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों की फरमाइश पर लाइव म्यूजिक बैंड द्वारा देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले लोग स्वतंत्रता दिवस की भावना के साथ एक अलग और यादगार अंदाज में सेलिब्रेट करें, मंडल की यही कोशिश रहेगी।

अन्य खबरें  एनसीबी का ऑपरेशन शंकर और त्रिनेत्र : बीस साल से मादक पदार्थ का नेटवर्क चलाने वाला सरगना गिरफ्तार

गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोडा की पहल पर विकसित इन दोनों चौपाटियों ने पिछले कुछ समय में जयपुरवासियों के साथ ही पर्यटकों के दिल में भी अपनी अलग पहचान कायम की है। आमजन के साथ सेलेब्रिटीज को भी चौपाटियां रास आने लगी हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News