पुष्पेंद्र हुए भावुक, जनता से बोले- इन चुनावों में मेरी लाज रखना
जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने रविवार को मानसरोवर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क भी किया। इस दौरान पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भावुक होते हुए जनता से कहा कि मैंने इन 5 सालों में अपने परिवार को भूलकर सांगानेर विधानसभा को ही अपना परिवार माना। इन चुनावों में अपने परिवार के बेटे को ही जिताना। मैंने जनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के आशीर्वाद से विकास के कई कार्य कराए। कोरोना महामारी की परवाह किए बगैर जनता की निस्वार्थ सेवा की। इन चुनावों में मेरी लाज रखना। इस दौरान सैंकडो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा और उन्होंने पुष्पेंद्र भारद्वाज जिंदाबाद के नारे लगाएं। सांगानेर में इस बार कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है।
*भारद्वाज को केलों से तोला, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र*
इसके बाद पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बूथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग में सबको जीत का मंत्र दिया। उन्होंने बूथ को मजबूत करने के निर्देश दिए। दौरान भारद्वाज को केलों से भी तोला गया। भारद्वाज के जनसंपर्क प्रोग्रामों में उनका जनता से जुड़ाव साफ दिखाई पड़ रहा है। हर व्यक्ति उनसे आत्मीयता से जुड़कर मिल रहा है।
Comment List