प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हिस्से की नौकरियां पेपरलीक माफ़ियाओ के हाथों बेच दी : सीपी जोशी* 

On
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हिस्से की नौकरियां पेपरलीक माफ़ियाओ के हाथों बेच दी : सीपी जोशी* 

“विधि चुनाव निर्देशिका” पुस्तक का विमोचन

जयपुर 29 अक्टूबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज सांगानेर से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया और उपस्थित पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं तथा आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास इस ध्येय के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, जिसके परिणाम आज पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी भारत के बढ़ते यश और वैभव में के रूप में दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री का कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा वाला है। कार्यकर्ता के रूप में यह समय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारी हर बूथ की मतदाता सूची का परीक्षण हमें करना है। हर घर जाकर आना है, हर मत को भाजपा के पक्ष में डलाने का काम करना है।

2baf4a99-3cbc-4ea0-87cc-d46e2235e2fc

Read More  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 27 जुलाई को जोधपुर आएंगे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जनता कमर कसके बैठी है, जिस सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है, उसे सत्ता से उखाड़ फेंकना है। जो तुष्टिकरण से समाज को बांटे, किसान, युवा, महिलाओं के साथ छल, कपट करे, उनकी रक्षा नहीं कर पाए। युवाओं के हिस्से की नौकरियों को माफियाओं के हाथों बिकवाते हैं, ऐसी सरकार को सत्ता में रहना का कोई हक नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज पूरे देश में सबसे अधिक महंगाई राजस्थान में है। महंगाई बढ़ने का कारण इस सरकार का भ्रष्टाचार है। हमारे खून पसीने की मेहनत का पैसा जो प्रदेश के विकास में लगना चाहिए था, वह भ्रष्टाचारियों की जेब में चला गया। भाजपा की सरकार आएगी और इन भ्रष्टाचारियों को सजा दिलायेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि तुष्टिकरण में डूबी यह सरकार भगवा पताका पर रोक लगाती है। मंदिरों को तुड़वाती है और जय श्री राम नारा लगाने वालों को जेल भेजती है। 1992 में विवादित ढांचा गिराए जाने पर उन्होंने भाजपा की सरकार गिराई थी। समय बदल गया है, आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। 

Read More  कारगिल विजय दिवस पर वीरांगनाओ का सम्मान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज प्रदेश मीडिया सेंटर में विधि विभाग सदस्यों द्वारा लिखित *विधि चुनाव निर्देशिका* पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायण पंचारिया , वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा, पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ,विधि विभाग के  सौरभ सारस्वत,भुवनेश शर्मा,योगेन्द्र सिंह तंवर,देवांग चतुर्वेदी,सीएम मीणा सहित विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि यह हमारे प्रत्याशियों के लिए अत्यधिक सहायक सिद्ध होगी। सोमवार से नामांकन शुरू हो रहा है। चुनाव आयोग और आचार संहिता के सभी नियमों को प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने काम यह पुस्तक श्रेष्ठ रूप से करेगी।

Read More  पशु चारा खाली कर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दाे किसानाें की मौत, एक घायल

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधीक्षकों की कार्य प्रणाली से हाईकोर्ट नाराज जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधीक्षकों की कार्य प्रणाली से हाईकोर्ट नाराज
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगचार्ट की स्वीकृति देते समय पूर्व में टाइप शुदा संतुष्टि पर हस्ताक्षर करने, गैंग चार्ट...
एनसीसी कैडेटों के नामांकन के लिए 29 से जमा होगा आवेदन
बद्रीनाथ हाइवे तीन स्थानों पर बंद, मलबे में वाहन दबे
प्रधानमंत्री ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बधाई दी
आरएसआरडीसी में टोल के मोल में भारी फर्जीवाडा
अक्षरा सिंह की अदाकारी और गायकी से परिपूर्ण ‘पटना की परी’ सॉन्ग सारेगामा हम भोजपुरी पर आज ही हुआ है रिलीज
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की