राज्य के 935 पॉइंट पर पुलिस ने चलाया अभियान ,शांति भंग में 410 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
एक लाख से अधिक वाहनों की जांच कर 3067 वाहन जब्त किए
जयपुर, 23 अक्टूबर। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर रविवार को राज्य के 935 पॉइंट पर 4 घण्टे पुलिस ने सख्त चैकिंग अभियान चलाया। अभियान में कुल 1 लाख 4 हजार 891 दुपहिया व चौपहिया वाहनों की जांच कर 3067 वाहन एमवी एक्ट में व सन्दिग्ध लगने पर 102 सीआरपीसी में 19 वाहन जब्त कर 44 प्रकरण दर्ज किए गए। इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर कुल 532 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था राजीव शर्मा ने बताया कि रविवार शाम 5:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक नोडल अधिकारी आईजी कानून एवं व्यवस्था श्री गौरव श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में त्यौहारों के समय आम जन की सुरक्षा एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्ती करने के उद्देश्य से ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई थी।
डीजी कानून व्यवस्था शर्मा ने बताया कि पूरे राज्य में कुल 935 स्थानों पर एक साथ नाकाबंदी की गई। इसमें बड़ी संख्या में संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इस दौरान 3000 से अधिक वाहन जब्त हुए और 410 व्यक्तियों को शांति भंग करने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया। फ्रेश एफआईआर में 132 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
शर्मा ने बताया कि इस नाकाबंदी में अपराधियों के विरुद्ध 34 प्रकरण अवैध हथियारों के, 83 प्रकरण अवैध शराब के एवं 14 प्रकरण अवैध मादक पदार्थों के भी दर्ज हुए। साथ ही 47 एफआइआर पृथक से दर्ज कर उनमें अन्य प्रकार की अवैध सामग्री जब्त की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List