अब एक ही अकाउंट में चलेंगे 2 अलग WhatsApp नंबर्स!
दुनिया भर में पॉपुलर मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में इन दिनों कई नए अपडेट्स किए जा रहे हैं. हाल ही में प्लेटफॉर्म पर कम्युनिटी जनरल चैट ग्रुप और वीडियो मैसेज का फीचर शुरू किया गया था.
इसी कड़ी में WhatsApp अब एक ही डिवाइस पर मल्टीपल अकाउंट्स का इस्तेमाल करने की टेस्टिंग कर रहा है. मेटा ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि यह फीचर आने वाले कुछ दिनों या फिर कुछ हफ्तों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद ही जरूरी है जो डुअल-सिम फोन का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, WhatsApp की ओर से एंड्रॉइड पर ऐप वर्जन के बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं की गई है, जो इस फीचर को सपोर्ट करेगा.
प्लेटफॉर्म का यह नया फीचर का उपयोग करने के लिए यह जरूरी है कि यूजर के फोन में दो एक्टिव सिम कार्ड मौजूद हो. हालांकि, यूजर्स के पास इस टूल का उपयोग उन फोन्स में भी करने का ऑप्शन अवेलेबल है, जो eSIM को सपोर्ट करते हैं.
इस नए फीचर के बारे में बताते हुए WhatsApp ने कहा कि प्लेटफॉर्म एक ही समय पर दो अकाउंट्स को लॉग इन करने का फीचर पेश कर रहा है. इसमें अकाउंट्स को स्विच करने का ऑप्शन भी अवेलेबल रहेगा. इस फीचर से अब यूजर्स को हर बार लॉग आउट करने, दो फोन ले जाने या गलत जगह से मैसेजिंग के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे काम करता है WhatsApp का मल्टीपल अकाउंट फीचर
एक ही डिवाइस में दो WhatsApp अकाउंट्स को एक्टिव करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-
स्टेप-1: अपने एंड्रॉइड फोन पर WhatsApp ऐप खोलें.
स्टेप-2: थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर टैप करें.
स्टेप-3: अपने प्रोफाइल नाम के आगे ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें.
स्टेप-4: अपने WhatsApp अकाउंट में एक और मोबाइल नंबर जोड़ें.
स्टेप-5: नंबर को वेरिफाई करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें और उसी WhatsApp अकाउंट पर दूसरे नंबर का उपयोग शुरू करें.
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List