हिसार में होटल संचालक पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के आरोपी चुरु पुलिस के हत्थे चढ़े
चूरू 02 अक्टूबर। हरियाणा के हिसार जिले में एक होटल संचालक पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमन सुरा पुत्र रतन सिंह जाट (22) निवासी थाना बरवाला जिला हिसार व राकेश उर्फ राजा पुत्र अजमेर विश्नोई (25) निवासी थाना सदर हिसार रविवार देर रात गश्त कर रही तारानगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गये। जिन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बुटोलिया व सीओ जय प्रकाश बेनीवाल के सुपरविजन में रविवार देर रात एसएचओ नवनीत सिंह मय टीम के गश्त पर थे। इस दौरान सन्दिग्ध युवकों अमर सुरा व राजेश उर्फ राका को डिटेन कर शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी हिसार जिले में अपराधिक मामले दर्ज है।
दोनों आरोपियों से संबंधित थाना से आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त कर थाना हिसार की सीआईए से मालूम किया तो उन्होंने दोनों का थाना सिविल लाइन हिसार के प्रकरण में 5 सितंबर से फरार होना बताया। आरोपियों ने सिविल लाइन इलाके में एक होटल संचालक पर हथियार से फायरिंग कर फिरौती मांगी थी। उसके बाद पुलिस के डर से फरार होकर चूरू आ गए। इस कार्रवाई में कांस्टेबल हीरालाल की मुख्य भूमिका रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List