रोड़वेज जनता का विश्वास, इसे आगे ले जाने के लिये कर्मचारी तय करें स्वयं की जिम्मेदारी-आनंद कुमार (अध्यक्ष, राजस्थान रोड़वेज)

On
रोड़वेज जनता का विश्वास, इसे आगे ले जाने के लिये कर्मचारी तय करें स्वयं की जिम्मेदारी-आनंद कुमार (अध्यक्ष, राजस्थान रोड़वेज)

रोडवेज के 60वे स्थापना दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने के लिऐ कर्मचारी अधिकारी एवं कार्मिकों के प्रतिभावान बच्चे हुए सम्मानित

जयपुर, 01 अक्टूबर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष आनन्द कुमार ने कहा कि रोडवेज पर जनता का विश्वास है। इसको बढाने की प्रबन्धन के साथ-साथ सभी कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी है। इसके विकास के लिए कर्मचारियों को आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा हर वर्ष रोडवेज की राजस्व हानि की भरपाई कर इसकी बहेतरी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 
 
निगम अध्यक्ष रविवार को राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर निगम के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि रोडवेज ने हर परिस्थिति में चाहे लक्खी मेलों का आयोजन के दौरान या प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा मुहैया कराने के लिए सदैव श्रेष्ठ प्रबन्धन का उदाहरण पेश किया है। उन्हांेने समारोह के आयोजन के लिये प्रबन्ध निदेशक श्री नथमल डिडेल की पहल को सराहनीय बताते हुए श्रेष्ठ परिणाम देने वाले कार्मिको और उनके प्रतिभाशाली बच्चों को शुभकामनाएं दी। IMG-20231001-WA0643
 
इस अवसर पर निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री नथमल डिडेल ने कहा कि राजस्थान रोडवेज हर विकट परिस्थितियों में आमजन के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होने कहा कि रोडवेज प्रबन्धन ने अपने निरन्तर प्रयासो से राजस्व हानि को कम किया है एवं आरजीएचएस और ओपीएस जैसी सुविधाएं कार्मिको को उपलब्ध कराई गई।   
 
श्रेष्ठ कार्य करने के लिऐ कर्मचारी अधिकारी एवं कार्मिकों के प्रतिभावान बच्चे हुए सम्मानित
IMG-20231001-WA0642
निगम की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) श्रीमती अनीता मीना ने बताया कि सर्वाधिक डीजल औसत देने के लिए बाड़मेर आगार को प्रथम पुरस्कार, एवं जयपुर व तिजारा आगारों को द्वितीय और तृतीय पुरस्कार, संचालन के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाने के लिये डीलक्स डिपों को प्रथम एवं बाडमेर व भीलवाडा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार, डीजल औसत में सर्वाधिक सुधार लाने पर प्रतापगढ आगार को प्रथम व विद्याधर नगर को द्वितीय पुरस्कार, गत वर्ष की तुलना में हानि में सर्वाधिक कमी लाने पर डीलक्स आगार को प्रथम पुरस्कार एवं सीकर आगार को द्वितीय पुरस्कार देकर नवाजा गया। न्यायालय में निगम के विरूद्ध अवमानना प्रकरणों के त्वरीत निस्तारण करने पर निगम के कार्यकारी प्रबन्धक विधि महेश कुमार तिवाडी को, सर्वाधिक बिना टिकिट यात्री प्रकरण पकडने वाले यातायात निरीक्षक निरीक्षक भरत गिरी (उदयपुर), मुदित कोटडा (डीलक्स) एवं सहायक यातायात निरीक्षक पियुष अवस्थी (भरतपुर) को सम्मानित किया गया। उच्चतम आय प्रतिकिलोमीटर देने वाले परिचालक मुकेश जाट (डीलक्स), जितेन्द्र सिंह शेखावत (जयपुर), अमित कुमार शर्मा (अलवर), श्रीमती बीना कुमारी पिगोलिया (श्रीमाधोपुर), शंकर लाल शर्मा (अजयमेरू) आगारों के परिचालको को सम्मानित किया गया। समारोह में निगम कार्मिको के बच्चों को सैकण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले कुल 41 बच्चों को सम्मानित किया गया। 
IMG-20231001-WA0640
 
इस अवसर पर निगम के कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव कुमार पाण्डेय, वित्तीय सलाहकार रामगोपाल पारीक, निगम संगठनों से जुडे प्रतिनिधि और बडी संख्या कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहें।IMG-20231001-WA0638

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पहली गिरफ़्तारी! सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पहली गिरफ़्तारी!
सुखदेव सिंह हत्याकांड में शूटर रोहित और नितिन का जयपुर में सहयोग करने वाले रामवीर को गिरफ्तार किया गया है...
दिया कुमारी ने संसद की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा
दीया कुमारी ने कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए करेंगे काम:—महेश शर्मा
जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेष गुज़र ने पुन किया महापौर का पदभार ग्रहण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को त्यागपत्र सौंपा