उद्यमियों को लघु उद्योग भारती पोर्टल व नेट पर मिलेंगी जानकारियां

On
उद्यमियों को लघु उद्योग भारती पोर्टल व नेट पर मिलेंगी जानकारियां

जयपुर। 30 सितंबर शनिवार लघु उद्योग भारतीजयपुर अंचल द्वारा प्रदेश कार्यालय सेवा सदनसहकार मार्गजयपुर पर लघु उद्योग भारतीजयपुर अंचल की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर की इकाईयों के पदाधिकारी प्रत्यक्ष उपस्थित हुए व बाहर की इकाई के पदाधिकारी विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़कर एक मिशन लिया कि उद्योगों के लिए उपयोगी इनफॉरमेशन को आईटी के द्वारा ऑनलाइन करेंगे ।

संगठन व सरकारी जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए एक गूगल ड्राइव लिंक शुरू किया गया।

अन्य खबरें उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रयागराज महाकुंभ संगम में पवित्र डुबकी लगाई, कहा- पुण्य स्नान से धन्य हुई

इसके लिए लघु उद्योग भारती की वेबसाइट पर सदस्यता फॉर्म कैसे भरा जाएकिस प्रकार सदस्य समय समय पर अपनी प्रोफाइल को वेबसाइट पर अपडेट करें इसके बारे में जानकारी दी गई ।

अन्य खबरें पायलट ने आरपीएससी,फ़ोन टैपिंग ओर एसआई भर्ती मामले में साधा सरकार पर निशाना !

श्रीमान मोहन जी  खोज पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के द्वारा लघु उद्योग भारती उद्यमीयों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7300053640 और ईमेल आईडी helplinelubjpr@gmail.com जारी की गई ।

अन्य खबरें  विभिन्न कृषि उपज मण्डी समितियों में होंगे विकास कार्य

वेबसाइटगूगल ड्राइवहेल्पलाइन  व आईटी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी श्री जेपी चुग आईटी हेडजयपुर अंचल के द्वारा दी गई ।

जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग व महामंत्री सुनीता शर्मा ने लघु उद्योगों के हितार्थ लगातार कार्य करते रहने का विश्वास दिया।

MSME विभाग से श्री आशुतोष शर्मा ने जेड सर्टिफिकेशन के बारे में जानकारी दी।

इस बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अरूण जाजोदिया, उपाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ताश्री महेन्द्र खुरानाप्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री महेन्द्र मिश्राप्रदेश सचिव श्री विमल कटिहारश्री विनोद गुप्ताप्रांत कोषाध्यक्ष श्री उदय भुवालकाअंचल कार्यकारणी सदस्य दौलत तंवरसंदीप गुप्तामहिला इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नथनीसंजय चौधरी भरतपुरकृष्ण कुमार पुरोहित सीकरमनोज अग्रवालदेवेन्द्र अग्रवाल अलवरशिवानी यादव अलवरनितिन सिघंल बयानादिलिप गुप्ता हिण्डौनललित आहूजा प्रहलादपुरा सहित जयपुर अंचल के 11 जिले की 40 इकाइयों के पदाधिकारीयों ने भाग लिया 

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News