प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2 अक्टूबर को सांवलियाजी में होगी विशाल जन सभा
संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में करोड़ो रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास - सीपी जोशी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सभा स्थल का किया निरीक्षण और तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं की ली बैठक।
जयपुर, 28 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कपासन विधानसभा क्षेत्र स्थित सांवलिया जी के निकट सोमवार 2 अक्टूबर को होने जा रही है। इस विशाल जनसभा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में रेलवे, डबोक एयरपोर्ट, एनएचएआई, पेट्रोलियम, पर्यटन सर्किट आदि केन्द्रीय मंत्रालयों से जुड़ी करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गुरूवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Comment List