सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने किया श्रम कल्याण केंद्र का लोकार्पण
इस नवनिर्मित भवन से दूर-सुदूर क्षेत्रों से राजधानी में आने वाले श्रमिकों को ठहरने की मिलेगी उत्तम सुविधा-सार्वजनिक निर्माण मंत्री
जयपुर, 26 सितंबर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाये है इसी का परिणाम है कि आज 61.70 लाख रुपए की लागत से बने श्रम कल्याण केंद्र का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन्स जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर इस नवनिर्मित भवन से दूर – सुदूर क्षेत्रों से राजधानी में आने वाले श्रमिकों को ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी।
जाटव मंगलवार को जयपुर में आयोजित श्रम कल्याण केंद्र के लोकार्पण समारोह को संबोंधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन का अवलोकन करते हुए कहा कि श्रमिकों के रुकने के लिए इस भवन में सभी आवश्यक सुविधाए मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिक वर्ग को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर संभव सहायता प्रदान कर रही है इस क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित यह भवन श्रमिकों को सहूलियत प्रदान करेगा।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग ने पिछले चार वर्षों में एक लाख किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों का निर्माण किया है जिससे देश में राजस्थान की सड़कों की प्रशंसा हर मंच पर हो रही है। उन्होंने कहा कि विभाग ने बजट घोषणाओ की क्रियान्विति में शानदार कार्य किये है, इसी क्रम में वर्ष 2023-24 की घोषणाओ के 94 फीसदी से अधिक कार्यों के कार्यादेश जारी किये जा चुके है। श्री जाटव ने कहा कि मिशन-2030 में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी इसलिए अधिक से अधिक लोग अपने सुझाव सीधा सरकार तक पंहुचाये।
श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश श्रीमाली ने कहा इस श्रम कल्याण केंद्र के भवन में श्रमिकों के ठहरने के साथ बैठकों के लिए भी स्थान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 5064 वर्ग फीट में बने इस केंद्र में भूतल पर ऑफिस व एक हॉल तथा प्रथम तल पर दो कमरे, एक डोरमेट्री तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया गया है।
समारोह में श्रम सलाहकार बोर्ड के सदस्य श्री घासीलाल शर्मा एवं श्रमिक बोर्ड के पदाधिकारी एवं सम्बंधित उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List