पेपर लीक से युवाओं का कैरियर तबाह, गार्गी और मैत्रेयी की धरती पर ‘‘नारी शक्ति वंदन’’ बिल वरदानः-सतीश पूनिया
जयपुर, 25 सितंबर 2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा को उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान का नौजवान सबसे ज्यादा रीट पेपर लीक से पीड़ित है। प्रधानमंत्री मोदी ने सदियों के मिथक को तोड़ते हुए गार्गी और मैत्रेयी की इस धरती पर नारी शक्ति वंदन बिल पारित कराकर ऐतिहासिक कार्य किया है। राजस्थान में स्वर्गीय भैरासिंह शेखावत ने सबसे पहले पंचायतराज में महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया था। आज प्रदेश के किसानों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी कहते हैं कि हम छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में जीतकर आ रहे हैं और राजस्थान में मुकाबला करीब का है। मैं उन्हे बताना चाहूंगा कि आपको राजस्थान का किसान ढूंढ रहा है। दस दिन में कर्जमाफी का वादा करने के बाद इस सरकार ने कभी किसानों की सुध नहीं ली। जिसके चलते किसानों की जमीनें नीलाम हुई और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ।
Comment List