मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन शिलान्यास की तैयारियों का लिया जायजा!

On
मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवीन भवन शिलान्यास की तैयारियों का लिया जायजा!

जयपुर, 21 सितम्बर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानसरोवर स्थित नवीन भवन के शिलान्यास हेतु कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी दिनांक 23 सितम्बर, 2023 को जयपुर आएंगे एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ अध्यक्ष, मण्डल कांग्रेस कमेटियां, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां, जिला कांग्रेस कमेटियां तथा प्रदेश पदाधिकारियों के संयुक्त सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
FB_IMG_1695309496480
 
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानसरोवर के अरावली मार्ग एवं वीर तेजाजी रोड़ के मध्य स्थित सभास्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेशभर में सम्मेलन में भाग लेने आ रहे कार्यकर्ताओं के आगमन, परिवहन एवं सुविधाओं को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की।
FB_IMG_1695309478046
चतुर्वेदी ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेशभर की बूथ कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, मण्डल, ब्लॉक, जिला कांग्रेस कमेटियों एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही कांग्रेस परिवार के सदस्यगण, वरिष्ठ नेतागणों सहित लाखों कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर बूथ कांग्रेस कमेटियों एवं मण्डल कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को परिचय पत्र भी जारी किए जाएंगे।
 
वहीं राजस्थान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2023 हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम, 7, अस्पताल रोड़, जयपुर में समिति के चेयरमेन डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति संयोजक प्रो. गौरव वल्लभ, सह-संयोजक पुखराज पाराशर एवं टीकाराम मीणा सहित सभी सदस्यों ने शामिल होकर अपने विचार प्रस्तुत किए।
 
बैठक में समिति के सदस्यों जिनमें पूर्व वाइस चांसलर, पूर्व नौकरशाह तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं शामिल है, ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु राजस्थान सरकार की अनुकरणीय जन-कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना इत्यादि जिनका अध्ययन करने हेतु अन्य प्रदेशों की सरकार के प्रतिनिधिमंडल राजस्थान आए हैं तथा समाज के सभी वर्गों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ मिला है। इसी कार्य को जारी रखते हुए समाज के हर व्यक्ति को लाभान्वित करने तथा प्रदेश की सभी समस्याओं के निदान को दर्शाने वाला वचन पत्र जारी किया जाएं। 
 
बैठक में सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव हेतु जारी घोषणा पत्र को राजस्थान सरकार का दस्तावेज बनाया जाकर 94 प्रतिशत से अधिक वादों को पूर्ण किया गया है। बैठक में समिति ने निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव हेतु सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं का वचन पत्र विधानसभा चुनाव हेतु जारी किया जाएगा। 
  

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News