आरडीपीएल के पुनर्संचालन से दवा उत्पादन के क्षेत्र में राजस्थान होगा आत्मनिर्भर- राजीव अरोड़ा

On
आरडीपीएल के पुनर्संचालन से दवा उत्पादन के क्षेत्र में राजस्थान होगा आत्मनिर्भर- राजीव अरोड़ा


जयपुर। बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड के पुनरसंचालन का निर्णय लिया गया, जिसके बाद से प्रदेश के सरकारी दवा उत्पादन के क्षेत्र तथा आरडीपीएल के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पिछले 7 वर्षों से बंद पड़ी जयपुर के सीकर रोड स्थित राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड के कर्मचारियों ने गुरुवार को राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा के यहाँ पहुँचकर उनका एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि राजीव अरोड़ा पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी आरडीपीएल को चालू करवाने के लिए प्रयासरत थे। इस संबंध में उन्होंने कई बार मांग उठाई थी। कैबिनेट बैठक में आरडीपीएल के पुनर्संचालन पर मुहर लगने के बाद राजीव अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस कार्यकाल के प्रारंभ से ही आरडीपीएल को शुरू करने के प्रयास किए जा रहे थे, इस संबंध में केंद्र को भी कई बार पत्र लिखे गए तथा आरडीपीएल के कर्मचारियों की मंशा से उन्हें अवगत करवाया गया था। अब जाकर मुख्यमंत्री गहलोत के अभिनव प्रयासों से राजस्थान फिर से दवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है। अरोड़ा ने बताया कि आरडीपीएल को विश्व स्तरीय बनाने के लिए राज्य सरकार यहाँ दवाओं की जांच के लिए लैब, स्टाफ एवं मशीनों के साथ ही उपकरण स्थापित करने की दिशा में कार्य करेगी।

अन्य खबरें  कार से मिला 53 किलो डोडा पोस्त जब्त

उल्लेखनीय है कि आरडीपीएल के फिर से चालू होने से अब जयपुर एवं प्रदेश में आने वाले दिनों में निशुल्क दवा योजना के तहत आपूर्ति की जाने वाली दवाओं की समस्या से मरीजों को राहत मिलेगी। इससे प्रदेश के अस्पतालों में आवश्यक दवा, सीरप, कैप्शूल, पाउडर, ड्राई सीरप आदि आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

अन्य खबरें  चारभुजा नाल में हादसा: स्कूल बस पलटी, तीन बच्चियों की मौत

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News