सचिन पायलट ऐतिहासिक सी.डब्ल्यू.सी बैठक के बाद लौटे राजस्थान
कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च कार्यकारी संस्था, सी.डब्ल्यू.सी, की हैदराबाद में हुई 2 दिवसीय बैठक के बाद सचिन पायलट आज राजस्थान वापिस लौट आए हैं। इस दौरान सचिन पायलट को आगामी तेलंगाना चुनाव के लिए पार्टी के हाई कमान द्वारा प्रचार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। सोमवार को सचिन पायलट ने नामपल्ली विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए जन संपर्क तथा प्रचार भी किया।
2 दिवसीय बैठक के दौरान सचिन पायलट की मुलाकात मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल एवं पार्टी के अन्य शीर्ष नेतृत्व के सदस्यों से हुई। इन बैठकों में आगामी राजस्थान चुनाव और लोक सभा चुनाव से संबंधित एहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
सचिन पायलट के हैदराबाद यात्रा के दौरान, वहां पर स्थित, प्रवासी राजस्थान संगठन, ने भी पायलट को सम्मानित किया और उनसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
सचिन पायलट राजस्थान लौटते ही 20 सितंबर को अपनी विधान सभा क्षेत्र, टोंक में आयोजित कार्यक्रमों में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List