श्री गणेश चतुर्थी मेले के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। 

On
श्री गणेश चतुर्थी मेले के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी। 

19 सितंबर को श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश जी मन्दिर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश जी मन्दिर में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रहेगा। यातायात के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी।

1. 18 सितंबर को दोपहर 11.00 बजे से दिनांक 20 सितंबर को मेला समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्किल से जे. डी. ए. चौराहा के बीच, आर. बी. आई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड़, धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। वाहनों को आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्गो पर डायवर्ट किया जाएगा।

Read More  बोलबम के जयकारों से गूंज रहे राजस्थान के शिवालय

2. नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को अत्यधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी. पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

Read More  उप मुख्यमंत्री ने दिखाई नई रोडवेज बसों को हरी झंडी

3 दिल्ली से आने वाली रोडवेज की बसें चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे 14 नंबर वी. के. आई से चौमू तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलक्ट्री सर्किल, खासा कोठी, होकर सिन्धी कैम्प आ सकेगी।

Read More  गोतस्करी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या

4. इसी प्रकार सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे गवर्मेन्ट हॉस्टल, गवर्मेन्ट प्रेस, चौमू हाउस, 22-गोदाम, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मन्दिर, गोपालपुरा चौराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल से टी. पी. नगर होकर दिल्ली की तरफ जा सकेगी ।

5. आगरा से आने वाली रोडवेज की बसें आगरा रोड से रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से ओ.टी. एस चौराहा, गोपालपुरा चौराहा, लक्ष्मी मन्दिर, सहकार मार्ग, 22 गोदाम सर्किल, चौमू हाउस सर्किल, गवर्मेन्ट प्रेस, गवर्मेन्ट हॉस्टल होकर सिन्धीकैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से आगरा की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे गवर्मेन्ट हॉस्टल, गवर्मेन्ट प्रेस, चौमू हाउस, 22 गोदाम सर्किल, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मन्दिर, गोपालपुरा चौराहा, ओ.टी.एस. चौराहा, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से जवाहर नगर बाईपास, रोटरी सर्किल होकर की तरफ जा सकेगी ।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News