जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 44 थाना अधिकारी बदले

On
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 44 थाना अधिकारी बदले

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने शनिवार देर रात 44 थाना अधिकारियों का स्थानांतरण किया इनमें से यातायात पुलिस के 4 टी आई को लाइन भेजा है

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें लिस्ट

अन्य खबरें  हर इंसान रक्तदान कर कमा सकता है पुण्य: मदन राठौड़

https://www.chamaktarajasthan.in/media-webp/2023-09/ci-transfer-list.pdf

अन्य खबरें  कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हाेने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी

लगाए गए थाना अधिकारियों में बलवीर सिंह कस्बा को गांधीनगर, कैलाश कुमार को बजाज नगर, राजकुमार मीणा को बस्सी, महावीर सिंह को कानोता, दिगपाल सिंह को तुंगा,सुरेश यादव को खो नागोरियां,लाल सिंह मोती डूंगरी,सुधीर कुमार एसएमएस अस्पताल, जुल्फिकार ट्रांसपोर्ट नगर ,अजयकांत रतूड़ी को अपराध शहर जयपुर ईस्ट ,सीताराम खोजा को कोटखावदा ,श्रीनिवास जांगिड़ को अशोकनगर,दलबीर सिंह को ज्योति नगर, राजेश कुमार को सोडाला, विनोद सांखला को शिप्रा पथ ,गौतम डोटासरा को मुहाना ,चंद्रभान सिंह को सांगानेर सदर, मनोहर लाल को अपराध सहायक जयपुर दक्षिण ,कविता शर्मा को चित्रकूट ,ओमप्रकाश वर्मा को भांकरोटा, अनिल मुंड को सेज, राजेंद्र कुमार को विश्वकर्मा ,हिम्मत सिंह को हरमाड़ा ,हरिश्चंद्र को बगरू , भजन लाल को दौलतपुरा ,राजेंद्र गोदारा को ब्रह्मपुरी ,दिलीप कुमार को विद्याधर नगर , निर्मला को पर्यटन, अशोक चौधरी को अपराध सहायक जयपुर उत्तर, धर्म सिंह मीणा स्टाफ ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त( प्रथम ),मनीष कुमार शर्मा को सी एस टी आयुतालय ,अजय सिंह मीणा टी आई (दितीय )पूर्व, राजेश बाफना को टी आई  तृतीया (पूर्व ),संपत राज कोटी आई प्रथम (पश्चिम), बुद्ध राम को टी तृतीय (उत्तर), आलोक पुनिया को टी आई दितीय (उत्तर ),मनोज कुमार मूड को टी आई प्रथम( दक्षिण),पूरणमल यादव को टी आई दितीय(दक्षिण), भगवान सहाय को टी आई तृतीय (दक्षिण ),चंद्र प्रकाश को टी i प्रशासन यातायात, रणजीत सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन , संजीव चौहान को रिज़र्व पुलिस लाइन, विनोद कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन ,रामकेश मीणा रिजर्व पुलिस लाइन लगाया गया है!

अन्य खबरें  यूपी सीएम से महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन के लिए भूखंड आवंटन का किया अनुरोध

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News